Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JFF 2024: सिनेमा की अमूल्य कृतियों की अनूठी यात्रा, देख सकेंगे पंकज कपूर की ये शानदार फिल्में

    जागरण फिल्म फेस्टिवल 2024 इस बार बेहद खास होने वाला है। इस फिल्म फेस्टिवल में कई ऐसी फिल्मों की स्क्रीनिंग होने वाली है जिनका गहरा प्रभाव समाज और ऑडियंस पर पड़ेगा । हिंदी सिनेमा के मंझे हुए कलाकार पंकज कपूर और पॉलिश फिल्म डायरेक्टर क्रिज्सटोफ जानुस्सी की बेहतरीन फिल्मों का आनंद इस फेस्टिवल में दर्शक ले सकेंगे। रेट्रोस्पेक्टिव फिल्म स्क्रीनिंग में कौन-कौन सी फिल्में देख सकेंगे यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Thu, 28 Nov 2024 05:26 PM (IST)
    Hero Image
    जागरण फिल्म फेस्टिवल 2024 स्पेशल कैटेगरी में दिखाई जाएंगी ये फिल्में/ फोटो- Imdb

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जागरण फिल्म फेस्टिवल 2024 का इंतजार ऑडियंस के साथ-साथ सितारों को भी है। 5 से 8 दिसंबर तक दिल्ली में चलने वाले इस लोकप्रिय फिल्म फेस्टिवल में कई बड़े-बड़े मेकर्स और सितारे बदलते सिनेमा को लेकर अपने विचार व्यक्त करेंगे। इतना ही नहीं, इस फिल्म फेस्टिवल में इस बार दर्शकों को अलग-अलग कैटेगरी में सिनेमा की दुनिया की फिल्मों को स्क्रीनिंग में देखने का मौका मिलेगा। रेट्रोस्पेक्टिव फिल्म स्क्रीनिंग में आप किन सितारों की फिल्में देख सकेंगे, यहां पर पढ़ें पूरी डिटेल्स 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मकबूल से लेकर धर्म जैसी फिल्मों को इस कैटेगरी में देख सकते हैं 

    जगरण फिल्म फेस्टिवल 2024 में रेट्रोस्पेक्टिव फिल्म स्क्रीनिंग, जो फिल्म प्रेमियों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव साबित होगी। जहां क्रिज्सटोफ जानुस्सी और पंकज कपूर की फिल्मों का जादू देखने को मिलेगा, वहीं पॉलिश और भारतीय सिनेमा के बीच के अद्भुत अंतर और समानताएं भी उजागर होंगी।

    यह रेट्रोस्पेक्टिव विशेष रूप से दर्शकों को एक नई सिनेमा यात्रा पर ले जाएगा, जहां वह न केवल पॉलिश सिनेमा की गहराई और संवेदनाओं से रूबरू होंगे, बल्कि भारतीय सिनेमा की भावनाओं और विविधता से भी जुड़ेंगे।

    Photo Credit- Imdb

    क्रिज्सटोफ जानुस्सी की फिल्में सोचने पर कर देंगी मजबूर 

    क्रिज्सटोफ जानुस्सी, पोलैंड के प्रमुख फिल्मकार, किसी भी साधारण कहानी से अधिक है; जो दर्शकों को सोचने और महसूस करने के लिए प्रेरित करते हैं। दूसरी ओर पंकज कपूर, भारतीय सिनेमा के प्रमुख अभिनेता हैं, जिन्होंने विभिन्न शैलियों चाहे वह गंभीर ड्रामा हो, सामाजिक टिप्पणी हो, या फिर कॉमेडी, बहुत प्रतिभाशाली कलाकार ने हर शैली में अपनी अलग पहचान बनाई है।

    रेट्रोस्पेक्टिव फिल्मों के माध्यम से हम न केवल इन महान फिल्मकारों के कार्यों को पुनः अनुभव करा रहा है, बल्कि उनकी सिनेमा की विशिष्टता और विविधता को भी समझने का अवसर प्रदान करते हैं।

    डायरेक्टर क्रिज्सटोफ जानुस्सी की फिल्मों की स्क्रीनिंग:

    • द कांस्टेंट फैक्टर
    • अ ईयर ऑफ द क्वाइट सन
    • केमाफ्लार्ज
    • लाइफ एज अ फेटल सेक्शुअली ट्रांसमीटिड डीजीज
    • एंड अ वॉर्म हार्ट
    • ईटर

    पंकज कपूर की फिल्मों की स्क्रीनिंग

    • एक डॉक्टर की मौत
    • द ब्लू अम्ब्रेला
    • मकबूल
    • धर्म
    • मटरू की बिजली का मंडोला
    • रुई का बोझ
    • एक रुका हुआ फैसला
    • बिन्नी और फैमिली
    • हैप्पी

    पंकज कपूर ने हिंदी सिनेमा में छोड़ी है छाप 

    1982 में फिल्म गांधी से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता पंकज कपूर ने अपने शानदार अभिनय से हमेशा दर्शकों का दिल जीता है। वह किसी भी चुनौतीपूर्ण किरदार में खुद को बड़ी ही आसानी से ढाल लेते हैं। जब भी वह स्क्रीन पर आते हैं, तो दर्शक उनकी तारीफ करते हुए नहीं थकते।

    Photo Credit- Imdb

    ऐसे में रेट्रोस्पेक्टिव फिल्म स्क्रीनिंग में इस फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने वाले दर्शकों के लिए उनकी फिल्में देखना किसी ट्रीट से कम नहीं होने वाला है। 

    तो, इस सिनेमाई यात्रा का हिस्सा बनने के लिए तैयार हो जाइए, और सिनेमा के इस अद्भुत संसार का अनुभव लीजिए!