Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JFF 2024: 'ये फेस्टिवल अलग-अलग पृष्ठभूमि के लोगों को साथ लाता है', राजपाल यादव समेत इन सितारों ने जताई खुशी

    Jagran Film Festival 2024 हर साल की तरह एक बार फिर से जागरण फिल्म फेस्टिवल सितारों की मौजूदगी से जगमगाने वाला है। इंडस्ट्री के मंझे हुए कलाकार और फिल्ममेकर्स जागरण फिल्म फेस्टिवल के 12th एडिशन में ऑडियंस के साथ फिल्मों के क्राफ्ट पर बातचीत करेंगे। राजपाल यादव-पंकज कपूर फिल्ममेकर सुधीर मिश्रा सहित इन कलाकारों ने बताया कि वह फेस्टिवल का हिस्सा बनने के लिए कितना उत्सुक हैं।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Thu, 28 Nov 2024 03:17 PM (IST)
    Hero Image
    जागरण फिल्म फेस्टिवल 2024 का हिस्सा बनने पर सितारों ने खुशी की व्यक्त/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जागरण फिल्म फेस्टिवल 2024 का आगाज जल्द ही होने वाला है। जहां दुनियाभर से चुनी गई कई फिल्मों की स्क्रीनिंग होंगी। 5 तारीख से 8 दिसंबर तक इस फिल्म फेस्टिवल में फिल्ममेकर से लेकर सितारे अपनी मौजूदगी से चार चांद लगाएंगे। इस फेस्टिवल की शुरुआत दिल्ली से होगी, उसके बाद कई अन्य शहरों में होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भूल भुलैया 3 का छोटा पंडित राजपाल यादव जहां इस इवेंट में शिरकत करने के लिए उत्सुक हैं, वहीं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भुवन बाम, अभिनेता रजत कपूर समेत बड़े-बड़े सितारे फेस्टिवल के दौरान अपना सिनेमा का अनुभव दर्शकों के साथ शेयर करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। जागरण फिल्म फेस्टिवल किस तरह से अन्य इवेंट से बिल्कुल अलग हैं और स्टार्स इसका हिस्सा बनने के लिए कितने उत्सुक हैं, इसे लेकर उन्होंने अपने विचार व्यक्त किए हैं।

    राजपाल यादव

    'अच्छा सिनेमा हर किसी के लिए है' इस थीम पर फोकस करने वाला ये फेस्टिवल अलग-अलग पृष्ठभूमि के लोगों को एक साथ लेकर आता है और प्रभावशाली कहानियों के विकास कको बढ़ावा देता है। मैं अलग-अलग डिस्कशन का हिस्सा बनने के लिए बेहद उत्साहित हूं। स्पॉटलाइट चुराने से लेकर सपोर्टिंग किरदारों और हंसी के फुहारों के साथ पावरफुल कहानियों को बताने का तरीका इन सबके बारे में बात करूंगा।

    अ सन ऑफ हिमालय, जिसके किरदार और कहानी कितने महत्वपूर्ण हैं इस बारे में बातचीत होगी। ये एलिमेंट्स कहानियों में गहराई और सामाजिक प्रासंगिकता जोड़ते हैं। ऐसे कार्यक्रम का हिस्सा बनना मेरे लिए बहुत ही सम्मान की बात है, जो सिनेमाई उत्कृष्टता का जश्न मनाता है और देशभर की ऑडियंस को मीनिंगफुल कहानियां बताता है।

    Photo Credit- Instagram 

    रजत कपूर

    12th जागरण फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनना मेरे लिए एक शानदार अवसर है, जहां सिनेमा के जादू का जश्न मनाया जाता है और साथ ही पैशनेट ऑडियंस के साथ जुड़ने का अवसर मिलता है। मैं अचीवर्स टॉक में मनोज बाजपेयी के साथ होने वाली भावपूर्ण बातचीत का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। मैं दिल से उनकी सराहना करता हूं। हम अभिनय की कला से लेकर कहानी कहने के तरीके और सिनेमा में उनके अनुभवों के बारे में बात करेंगे।

    भुवन बाम

    एक कंटेंट क्रिएटर से लेकर बतौर अभिनेता और निर्माता अपनी पहचान बनाना, मेरा ये पूरा सफर रोमांचक और चुनौतियों और विकास से भरा रहा है। अपने कटेंट के जरिये लोगों से जुड़ने का अनुभव बहुत ही शानदार रहा है और अब मैंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा है, जिसने मेरे लिए कई और मार्ग खोल दिए हैं। मैं तहे दिल से दिल्ली में हो रहे 12th जागरण फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनकर काफी खुश हूं। ये फेस्टिवल पावरफुल कहानियों को सेलिब्रेट करता है और अलग-अलग फील्ड के क्रिएटर्स को साथ लाता है। मैं अपनी जर्नी शेयर करने और अपने साथी कलाकारों के साथ जुड़ने के लिए बेहद उत्सुक हूं। मैं सिनेमा की विविधता को समझने की लगातार कोशिश में लगा हूं, जो मुझे हर दिन प्रेरित करते हैं"।

    सुधीर मिश्रा( डायरेक्टर, राइटर और निर्माता)

    जागरण फिल्म फेस्टिवल के 12वें एडिशन का दोबारा हिस्सा बनना मेरे लिए खुशी की बात है। ये एक ऐसा प्लेटफॉर्म है , जो लोगों को एक साथ लाकर, मीनिंगफुल कन्वर्सेशन के साथ सिनेमा का जश्न मनाता है। मैं इस इवेंट में दोबारा शामिल होने के लिए रोमांचित हूं।

    हर साल इस फेस्टिवल में अलग-अलग कहानियां बताई जाती हैं और उन कहानियों को बढ़ावा दिया जाता है, जो हमारे समाज पर एक प्रभाव छोडती हैं। मैं फिल्ममेकिंग के बारे में, जो मेरी पर्सनल जर्नी है उन चीजों के बारे में बात करने के लिए और साथ ही सह-फिल्मकारों के साथ सिनेमा के उभरते परिदृश्य और उसके कल्चरल इम्पेक्ट के बारे में बात करने के लिए उत्साहित हूं। इस बार, मैं खासकर ये जानने के लिए उत्सुक हूं कि किस तरह से कहानी कहीं जाती है और कितनी अलग-अलग ऑडियंस उससे कनेक्ट कर पाती है।

    मुकेश छाबड़ा

    मैं जागरण फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनने के लिए सच में बहुत ही उत्सुक हूं, एक ऐसा प्लेटफॉर्म जो सिनेमा को सेलिब्रेट करता है और साथ ही जिंदगी की कई कहानियों को बताता है। ये फेस्टिवल सिर्फ फिल्म मेकिंग बनाने के तरीके को प्रमोट करने में खास योगदान ही नहीं देता है, बल्कि कास्टिंग के पीछे की कलात्मकता को भी बढ़ावा देता है। एक कास्टिंग डायरेक्टर के तौर पर, मुझे ये सौभाग्य प्राप्त हुआ है। मैं यहां पर प्रदर्शित होने वाले भरमार टैलेंट से जुड़ने का इंतजार कर रहा हूं। सिनेमा में रचनात्मक सहयोग के महत्त्व को उजागर वाले इस फिल्म फेस्टिवल में योगदान देना मेरे लिए सम्मान की बात है।

    Photo Credit- Instagram 

    किसी भी फिल्म में एक ऑनस्क्रीन एक्टर के साथ-साथ, उसके पीछे की कास्टिंग, डायरेक्शन और राइटिंग बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। जागरण फिल्म फिल्म फेस्टिवल कम सराहना पाने वाले पहलुओं को उजागर करने का एक शानदार अवसर प्रदान करता है। मैं अगले ब्रेकआउट फेस पर बातचीत करने और एक-दूसरे के साथ उन आइडियाज को शेयर करने के उत्साहित हूं, जो इंडियन सिनेमा के भविष्य में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और टैलेंट के साथ एक अलग कहानी बयां करेगा। मुझे लगता है कि ये फेस्टिवल अगली जनरेशन जो फिल्म मेकिंग करना चाहती है, उनके लिए काफी मददगार है।

    प्रकाश झा

    सिनेमा के जादू को पूरे देशभर में ले जाने की जागरण की ये पहल उत्साहजनक है। ये उन यंग टैलेंट के लिए एक अच्छा अवसर है जो अपनी कहानी कहना चाहते हैं। ये फेस्टिवल सफल हो, इसके लिए मेरी ढेरों शुभकामनाएं।

    पंकज कपूर

    12th जागरण फिल्म फेस्टिवल में अचीवर टॉक का हिस्सा बनना मेरे लिए सम्मान की बात है। ये वह इवेंट हैं, जो सिनेमा को तहे दिल से सेलिब्रेट करता है, जिसका प्रभाव हमारी जिंदगी पर भी पड़ता है। मेरे लिए अभिनय हमेशा इंसान की भावनाओं को समझते हुए, कैरेक्टर की गहराइयों को समझना और उन्हें ईमानदारी से निभाना रहा है। मैंने अब तक जो भी किरदार निभाया है, उसमें कुछ न कुछ खोजा है। मुझे ऑडियंस से जुड़ने का मौका मिला और कहानियों के जरिए जिंदगी की हकीकत को कहने का मौका मिला है। मैं अपना अनुभव साझा करने के लिए उस्तुक हूं। आर्ट और एक्टिंग के क्राफ्ट के के साथ-साथ बदलते सिनेमा की पावर का जश्न मनाने के बारे में उत्साहित हूं"।