Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jersey Trailer: बेटे के लिए शाहिद कपूर उतरे क्रिकेट ग्राउंड में, चौके-छक्के से सबको किया हैरान

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Mon, 04 Apr 2022 03:18 PM (IST)

    जर्सी की अनाउंसमेंट के बाद से ही उनके फैंस बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। जिसे देखते हुए जर्सी का नया ट्रेलर आज 4 अप्रैल को रिलीज कर दिया गाया। फिल्म के ट्रेलर को जी म्यूजिक कंपनी ने अपने आधिकारिक यूट्यूब अकाउंट पर शेयर किया है।

    Hero Image
    Shahid Kapoor, Jersey Trailer, Jersey, Jersey New Trailer

    नई दिल्ली, जेएनएन। 'कबीर सिंह' स्टार शाहिद कपूर जल्द ही अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'जर्सी' लेकर आ रहे हैं। फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद से ही उनके फैंस बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। जिसे देखते हुए जर्सी का नया ट्रेलर आज 4 अप्रैल को रिलीज कर दिया गाया। फिल्म के ट्रेलर को जी म्यूजिक कंपनी ने अपने आधिकारिक यूट्यूब अकाउंट पर शेयर किया है। इसके अलावा शाहिद ने भी ट्रेलर रिलीज की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है। जर्सी के इस नए ट्रेलर को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेलर में शाहिद अपने पैशन क्रिकेट के लिए लड़ते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म में शाहिद ने एक असफल क्रिकेटर का किरदार निभाया है। जो अपनी लाइफ में क्रिकेट को छोड़कर आगे बढ़ ही नहीं पा रहा है। ट्रेलर के शुरूआत में मृणाल ठाकुर शाहिद से कहते हुए दिख रही हैं कि अब क्रिकेट खेलने का उनका वक्त खत्म हो चुका है। ट्रेलर में शाहिद एक लंबे ब्रेक के बाद फिर से क्रिकेट खेलने का सपना देखते नजर आ रहे हैं।

    इस बीच हर कोई उन्हें जज करता है और उन्हे 36 की उम्र में क्रिकेट खेलने के लिए डिमोटिवेट करता है, लेकिन शाहिद सिर्फ अपने बेटे के लिए एक बार फिर क्रिकेट ग्राउंड पर उतरते हैं। ट्रेलर से एक बात तो साफ है कि इस फिल्म में पिता-पुत्र के बीच की एक मजबूत बॉन्डिग देखने को मिलेगी। इसके अलावा फिल्म क्रिकेट प्रेमियों के लिए भी एक अच्छी एंटरटेनर साबित होगी।

    गौतम तिन्नानुरी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘जर्सी’ इसी नाम की तेलुगु फिल्म का हिंदी रीमेक है, जिसमें सुपरस्टार नानी मुख्य भूमिका में थे। तेलुगु फिल्म जर्सी का निर्देशन भी गौतम तिन्नानुरी ने ही किया था। इस फिल्म में शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर के अलावा पंकज कपूर भी अहम किरदार में नजर आएंगे।

    शाहिद कपूर की इस फिल्म को पहले पिछले साल 31 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना था। लेकिन कोविड-19 की तीसरी लहर के चलते फिल्म निर्माताओं ने मूवी की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया था। वहीं, पहले भी कई बार फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपोन किया जा चुका है। अब स्थिति सामान्य होने के बाद शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर की ये फिल्म 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।