Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jayeshbhai Jordaar Legal Trouble: रणवीर सिंह की फिल्म पड़ी कानूनी पचड़े में, दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर, पढ़ें पूरी खबर

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Fri, 06 May 2022 06:54 AM (IST)

    Jayeshbhai Jordaar Legal Trouble जयेशभाई जोरदार के एक सीन को लेकर आपत्ति दर्ज कराई गई है और फिल्म के खिलाफ पीआईएल दायर की गई हैl फिल्म कन्या भ्रूण हत् ...और पढ़ें

    Hero Image
    Jayeshbhai Jordaar Legal Trouble: जयेशभाई जोरदार कानूनी पचड़े में पड़ गई हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Jayeshbhai Jordaar Legal Trouble: रणवीर सिंह की फिल्म जयेशभाई जोरदार रिलीज के पहले कानूनी पचड़े में फंस गई हैl फिल्म के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई हैl दरअसल फिल्म के एक सीन को लेकर आपत्ति दर्ज कराई जा रही हैl रणवीर सिंह की फिल्म जयेशभाई जोरदार 13 मई को रिलीज होने वाली हैl वह इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जयेशभाई जोरदार की मुश्किलें बढ़ गई है

    हालांकि फिल्म जयेशभाई जोरदार की मुश्किलें बढ़ गई है क्योंकि रिलीज के पहले फिल्म के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई हैl लाइवलॉ के रिपोर्ट के अनुसार फिल्म के ट्रेलर के एक सीन के खिलाफ याचिका दायर की गई हैl याचिका में कहा गया है कि सीन में अल्ट्रासाउंड टेक्नोलॉजी का उपयोग लिंग निर्धारित करने के लिए किया जा रहा हैl

    पीआईएल चीफ जस्टिस विपिन संघी और जस्टिस नवीन चावला की बेंच के सामने लिस्टेड है

    यह पीआईएल चीफ जस्टिस विपिन संघी और जस्टिस नवीन चावला की बेंच के सामने लिस्टेड हैl यह फिल्म सेव गर्ल चाइल्ड के स्लोगन को प्रमोट करती हैl यह कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ हैl याचिकाकर्ता ने कोर्ट का ध्यान इस ओर आकर्षित किया है कि ट्रेलर के सीन के माध्यम से यह पता चलता है कि अल्ट्रासाउंड टेक्नोलॉजी के माध्यम से आप अजन्में बच्चों का लिंग पता कर सकते हैंl यह याचिका एक एनजीओ ने दायर की है, जिनके वकील पवन प्रकाश पाठक ने कहा है, 'अल्ट्रासाउंड क्लीनिक सीन बिना सेंसर के खुले आम दिखाई जा रही है जो कि कई सेक्शन का उल्लंघन करती हैl'

    जयेशभाई जोरदार एक कॉमेडी फिल्म है

    जयेशभाई जोरदार एक कॉमेडी फिल्म हैl इसमें अर्जुन रेड्डी फिल्म की अभिनेत्री शालिनी पांडे की भी अहम भूमिका हैl सभी इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैl अब देखना है कि कोर्ट इस फिल्म को लेकर क्या रुख अपनाता है।