Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jayaraj And Bennix Death: अब करीना कपूर का फूटा गुस्सा, 'ऐसी क्रूरता को स्वीकार नहीं किया जाएगा'

    By Nazneen AhmedEdited By:
    Updated: Sun, 28 Jun 2020 06:28 PM (IST)

    Jayaraj And Bennix Death Case तमिलनाडु के तूतीकोरिन में पुलिस की ज्यादती के बाद पिता जयराज और बेटे फिनिक्स की मौत का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Jayaraj And Bennix Death: अब करीना कपूर का फूटा गुस्सा, 'ऐसी क्रूरता को स्वीकार नहीं किया जाएगा'

    नई दिल्ली, जेएनएन। तमिलनाडु के तूतीकोरिन में पुलिस की ज्यादती के बाद पिता जयराज और बेटे फिनिक्स (Jayaraj And Bennix) की मौत का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। लोगों में तो पुलिस की बर्बरता के खिलाफ गुस्सा है ही अब सेलेब्स का गुस्सा इस मामले पर फूटकर बाहर आ रहा है। बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपाड़ा, तापसी पन्नू, जाहन्वी कपूर, टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ तो इस घटना पर अपना गुस्सा ज़ाहिर कर ही चुकी हैं। अब करीन कपूर खान भी इस मसले पर भड़की हैं। करीना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट लिखा है जिसमें उन्होंने इस घटना को अस्वीकार्य बताया है साथ ही न्याय की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्ट्रेस ने गुस्से में लिखा, 'इस तरह की बर्बरता को किसी भी तरह स्वीकार नहीं किया जा सकता, चाहें परिस्थिती कुछ भी हो। एक समाज के रूप में हमें तब तक बोलना जारी रखना चाहिए जब तक कि न्याय नहीं होता है और फिर से ऐसा नहीं होने की दिशा में काम जारी रखना है। #JusticeForJayarajAndBennix'। आपको बता दें कि तमिलनाडु में हुई इस घटना की तुलना लोग अमेरिका में हुई जॉर्ज फ्लॉयड (George Floyd) की मौत से कर रहे हैं। जॉर्ज फ्लॉयड की मौत भी एक पुलिसवाले के हाथों ही हुई थी। करीना ने George Floyd की मौत पर भी अपना गुस्सा ज़ाहिर किया था।

    इससे पहले प्रियंका चोपड़ा जयराज और फिनिक्स की मौत पर अपना गुस्सा ज़ाहिर कर चुकी हैं। प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। जिस पर लिखा था, 'जो मैंने सुना, उससे पूरी तरह हिल गई हूं। किसी के साथ भी ऐसी जघन्या नहीं की जानी चाहिए, चाहें उसने कोई भी क्राइम किया हो। दोषियों को सजा जरूर देनी चाहिए। हमें तथ्यों की जरूरत है। मैं कल्पना भी नहीं कर सकती कि परिवार पर क्या बीत रही होगी। प्रार्थना कर रही हूं और हिम्मत दे रहीं हूं। हमें अपनी सामूहिक आवाज़ का उपयोग करने की आवश्यकता है। प्रियंका के अलावा तापसी और रितेश देशमुख भी अपना गुस्सा ज़ाहिर कर चुके हैं।

    क्या है पूरा मामला : घटना तमिलनाडु के सतनकुलम थाने की है।  जहां पुलिस द्वारा पिता-पुत्र को लॉकडाउन का उल्लंघन करने के सिलसिले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। उन पर आरोप था कि लॉकडाउन के दौरान उन्होंने अपनी मोबाइल की दुकान खुली रखी थी। इसके बाद पिता और पुत्र को पुलिस ने कथित तौर पर बेरहमी के पीटा।  जिसके बाद फेनिक्स की मौत कोविलपट्टी अस्पताल में 22 जून को हुई थी, जबकि पिता की मौत 23 जून को हुई।