Jayaraj And Bennix Death: अब करीना कपूर का फूटा गुस्सा, 'ऐसी क्रूरता को स्वीकार नहीं किया जाएगा'
Jayaraj And Bennix Death Case तमिलनाडु के तूतीकोरिन में पुलिस की ज्यादती के बाद पिता जयराज और बेटे फिनिक्स की मौत का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। तमिलनाडु के तूतीकोरिन में पुलिस की ज्यादती के बाद पिता जयराज और बेटे फिनिक्स (Jayaraj And Bennix) की मौत का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। लोगों में तो पुलिस की बर्बरता के खिलाफ गुस्सा है ही अब सेलेब्स का गुस्सा इस मामले पर फूटकर बाहर आ रहा है। बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपाड़ा, तापसी पन्नू, जाहन्वी कपूर, टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ तो इस घटना पर अपना गुस्सा ज़ाहिर कर ही चुकी हैं। अब करीन कपूर खान भी इस मसले पर भड़की हैं। करीना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट लिखा है जिसमें उन्होंने इस घटना को अस्वीकार्य बताया है साथ ही न्याय की मांग की है।
एक्ट्रेस ने गुस्से में लिखा, 'इस तरह की बर्बरता को किसी भी तरह स्वीकार नहीं किया जा सकता, चाहें परिस्थिती कुछ भी हो। एक समाज के रूप में हमें तब तक बोलना जारी रखना चाहिए जब तक कि न्याय नहीं होता है और फिर से ऐसा नहीं होने की दिशा में काम जारी रखना है। #JusticeForJayarajAndBennix'। आपको बता दें कि तमिलनाडु में हुई इस घटना की तुलना लोग अमेरिका में हुई जॉर्ज फ्लॉयड (George Floyd) की मौत से कर रहे हैं। जॉर्ज फ्लॉयड की मौत भी एक पुलिसवाले के हाथों ही हुई थी। करीना ने George Floyd की मौत पर भी अपना गुस्सा ज़ाहिर किया था।

इससे पहले प्रियंका चोपड़ा जयराज और फिनिक्स की मौत पर अपना गुस्सा ज़ाहिर कर चुकी हैं। प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। जिस पर लिखा था, 'जो मैंने सुना, उससे पूरी तरह हिल गई हूं। किसी के साथ भी ऐसी जघन्या नहीं की जानी चाहिए, चाहें उसने कोई भी क्राइम किया हो। दोषियों को सजा जरूर देनी चाहिए। हमें तथ्यों की जरूरत है। मैं कल्पना भी नहीं कर सकती कि परिवार पर क्या बीत रही होगी। प्रार्थना कर रही हूं और हिम्मत दे रहीं हूं। हमें अपनी सामूहिक आवाज़ का उपयोग करने की आवश्यकता है। प्रियंका के अलावा तापसी और रितेश देशमुख भी अपना गुस्सा ज़ाहिर कर चुके हैं।
#JusticeForJayarajandBennicks pic.twitter.com/vGi8m63If2
— PRIYANKA (@priyankachopra) June 26, 2020
This might just be one case out of many but it takes only one case to begin the snowball effect. #JusticeforJayarajAndFenix
It could’ve been anyone we know. Details are scary and gut wrenching.
— taapsee pannu (@taapsee) June 26, 2020
This is tragic & absolute National Shame. It sends shivers down my spine even reading about it. We all must stand together against this barbaric brutality. #JusticeForJeyarajAndFenix https://t.co/Srn5GFaG7p" rel="nofollow
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) June 26, 2020
क्या है पूरा मामला : घटना तमिलनाडु के सतनकुलम थाने की है। जहां पुलिस द्वारा पिता-पुत्र को लॉकडाउन का उल्लंघन करने के सिलसिले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। उन पर आरोप था कि लॉकडाउन के दौरान उन्होंने अपनी मोबाइल की दुकान खुली रखी थी। इसके बाद पिता और पुत्र को पुलिस ने कथित तौर पर बेरहमी के पीटा। जिसके बाद फेनिक्स की मौत कोविलपट्टी अस्पताल में 22 जून को हुई थी, जबकि पिता की मौत 23 जून को हुई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।