Jaya Bachchan का अब तक नहीं देखा होगा ऐसा रुप, बर्थडे के दिन पैपराजी पर प्यार लुटाते हुए गुड्डी का Video वायरल
जया बच्चन (Jaya Bachchan) मीडिया में अपने रवैये को लेकर कई बार सुर्खियां बटोर चुकी हैं। पैपराजी को लेकर उनका गुस्सैल अंदाज अक्सर चर्चा बटोरता है। सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियो भी वायरल हो चुके हैं। ऐसे में बर्थडे पर जया बच्चन का हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है जिसमेंवो पैपराजी को प्यार करते हुए नजर आ रही हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जया बच्चन पूरे दिन चर्चा में बनी रही हैं। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की गुड्डी 9 अप्रैल को अपना जन्मदिन मना रही हैं। ऐसे में परिवार समेत दोस्तों और चाहने वालों ने जया बच्चन को ढेरों बधाइयां दीं। इस बीच अभिनेत्री का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो पैपराजी पर प्यार लुटाते हुए नजर आ रही हैं।
जया बच्चन का ये अवतार हैरान करने वाला है, क्योंकि ज्यादातर वो पैपराजी को देख चिढ़ जाती हैं और गुस्सा निकालती हैं। सोशल मीडिया पर उनके ऐसे कई वीडियो भी वायरल हैं।
यह भी पढ़ें- 16 गाड़ियां, 54 करोड़ के गहने... अरबों के मालिक हैं अमिताभ-जया, राज्यसभा नामांकन में बच्चन परिवार के जायदाद का खुलासा
बर्थडे पर वायरल हुआ खास वीडियो
जया बच्चन मीडिया में अपने रवैये को लेकर कई बार सुर्खियां बटोर चुकी हैं। उनका गुस्सैल अंदाज अक्सर चर्चा बटोरता है। ऐसे में बर्थडे पर जया बच्चन का पैपराजी को प्यार करते हुए वीडियो सामने आया है। हालांकि, ये अभिनेत्री का थ्रोबैक वीडियो है, जिसे पैपराजी वरिंदर चावला ने जया बच्चन को बर्थडे विश करने के लिए शेयर किया।
नहीं देखा होगा जया का ये अवतार
सोशल मीडिया पर सामने आया जया बच्चन का ये वीडियो दिल खुश कर देने वाला है। वीडियो में एक्ट्रेस अपने दो दोस्तों के साथ फोटो के लिए पोज कर रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा, "देखों कितना स्माइल कर रही हूं मैं।" इसके बाद वो मुस्कुराते हुए और हाथ सभी को हाय करते हुए आगे बढ़ीं। इस दौरान एक पैपराजी ने उन्हें नमस्ते कहा, तो जया बच्चन ने भी बेहद प्यार से जवाब दिया। इसके अलावा उन्होंने कुछ सेकेंड्स के लिए पैपराजी से बात भी की।
यह भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन के बैंकरप्ट होने पर जया बच्चन ने सालों बाद तोड़ी चुप्पी, बताया बुरे दौर में कैसे दिया था पति का साथ
रणवीर सिंह की बनीं खडूस दादी
जया बच्चन के वर्क फ्रंट की बात करें, तो एक्ट्रेस बीते साल फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आई थीं। इस फिल्म में उन्होंने रणवीर सिंह की खड़ूस दादी का किरदार निभाया था। वहीं, उनके अपोजिट हीमैन धर्मेंद्र थे। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में इनके अलावा शबाना आजमी भी शामिल थीं, जो धर्मेंद्र के लव इंटरेस्ट के रोल में थीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।