Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐश्वर्या राय बच्चन ने कुछ यूं कहा सासू मां जया बच्चन को हैप्पी बर्थडे, जानिए कुछ और रोचक बातें

    ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी अपनी सासू मां जया बच्चन और बेटी आराध्या के साथ यह तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की मुबारकबाद दी है!

    By Hirendra JEdited By: Updated: Wed, 10 Apr 2019 08:34 AM (IST)
    ऐश्वर्या राय बच्चन ने कुछ यूं कहा सासू मां जया बच्चन को हैप्पी बर्थडे, जानिए कुछ और रोचक बातें

    मुंबई। Abhishek Bachchan अभिषेक बच्चन, Shweta Bachchan श्वेता बच्चन और Aishwarya Rai Bachchan ऐश्वर्या राय बच्चन ने मंगलवार को Jaya Bachchan जया बच्चन के बर्थडे पर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। दरअसल, दोनों ने सोशल मीडिया पर जया बच्चन को हैप्पी बर्थडे कहते हुए अपनी फीलिंग शेयर की हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जया बच्चन को लाइफ ने वो सब कुछ दिया है जो किसी को कामयाब बनाती है। क्या आप जानते हैं महज 15 साल की छोटी सी उम्र से ही जया बच्चन का एक्टिंग सफ़र शुरू हो गया था, उन्होंने डायरेक्टर सत्यजीत रे की बंगाली फ़िल्म 'महानगर' (1963) में सह अभिनेत्री का किरदार निभाया था। तब से लेकर आज तक जया ने एक लंबा सफ़र तय किया है। अभिषेक बच्चन ने अपनी मां की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि- ''मां..बस ये शब्द ही काफी है..हैप्पी बर्थडे मां लव यू!''

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    माँ! The word says it all. Happy Birthday Ma. Love you.

    A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan) on

    जबकि श्वेता बच्चन ने भी मॉम जया के साथ यह एक तस्वीर शेयर करते हुए जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं! श्वेता ने मां को अपना कप्तान बताया है! 

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    O Captain My Captain 🎂 xx

    A post shared by S (@shwetabachchan) on


    ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी अपनी सासू मां जया बच्चन और बेटी आराध्या के साथ यह तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की मुबारकबाद दी है! 

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    ✨Happiness always💝

    A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) on

    आइये जानते हैं जया बच्चन से जुड़ी कुछ और ख़ास बातें! साथ ही देखिये उनकी कुछ दुर्लभ तस्वीरें-

    'शोले' की शूटिंग के वक्त थीं प्रेग्नेंट

    सिनेमा, पॉलिटिक्स, सोशल सर्विस से लेकर एक मां, सास और नानी-दादी की अपनी पारिवारिक भूमिका में भी जया आज एक सफल नाम है। परिवार और कैरियर इस दोनों ही मोर्चे पर जया ने बड़ी ही समझदारी से ताल-मेल बिठाया है। आपको जानकर सुखद आश्चर्य हो सकता है कि जब जया 'शोले' की शूटिंग कर रहीं थीं, तब वो मां बनने वाली थीं। तब उनके गर्भ में उनकी बड़ी बेटी श्वेता बच्चन पल रही थीं।

    तस्वीर सौजन्य: मिड डे 

    एक ट्रेंड एक्ट्रेस

    सफलतम अभिनेत्रियों में शुमार जया बच्चन ने एक्टिंग की बाकायदा ट्रेनिंग भी ली है। जया ने फ़िल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआई) ज्वाइन की और वहां से गोल्ड मेडल के साथ पासआउट हुईं। एफटीआई ने इंडस्ट्री को कई कमाल के एक्टर्स दिए हैं। कुछ एक्टर्स के नाम तक जया बच्चन ने ही रखे हैं। उन्हीं में से एक हैं-'शेरिंग फैंटसो'। बता दें कि फेमस एक्टर डैनी को उनका नाम जया बच्चन ने ही दिया था। वो एफटीआई में जया के जूनियर थे। डैनी का असली नाम शेरिंग फैंटसो था।

    तस्वीर सौजन्य: मिड डे 

    शादी

    यह जानना भी रोचक है कि जया बच्चन और अमिताभ की मुलाकात ऋषिकेश मुखर्जी ने अपनी फ़िल्म 'गुड्डी' के सेट पर कराई थी। इसके बाद 1973 में अमिताभ बच्चन और जया साथ-साथ 'ज़ंजीर' में नजर आए। इसी फ़िल्म के दौरान दोनों करीब आए और दोनों ने शादी करने का फैसला ‌ले लिया। 3 जून, 1973 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए। यह जोड़ी आज इंडस्ट्री के सबसे प्रभावशाली कपल्स में से है।

    तस्वीर सौजन्य: मिड डे 

    लेखिका

    आपको शायद ही मालूम हो कि जया लिखती भी हैं और अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फ़िल्म 'शहंशाह' (1988) की स्टोरी जया बच्चन ने ही लिखी थी।

    तस्वीर सौजन्य: मिड डे 

    अवॉर्ड

    साल 1992 में ही जया बच्चन को 'पद्मश्री' सम्मान मिल चुका है। उन्हें उपहार, अभिमान, कोरा कागज, नौकर, हजार चौरासी की मां, फिज़ा, कभी खुशी-कभी गम और कल हो ना हो जैसी फ़िल्मों के लिए फ़िल्मफेयर अवॉर्ड भी मिल चुका है।

    तस्वीर सौजन्य: मिड डे 

    परिवार की मुखिया

    हम जानते हैं कि 2004 में समाजवादी पार्टी की तरफ से राज्यसभा सदस्य बनीं जया के पति अमिताभ बच्चन एक महानायक हैं। बेटा अभिषेक बच्चन भी लोकप्रिय एक्टर हैं। बहू ऐश्वर्या राय बच्चन का अपना जलवा है लेकिन, इन सबके बीच जया की अपनी एक मजबूत पहचान है। बच्चन परिवार की सबसे मजबूत कड़ी जया बच्चन ही हैं। इस बारे में अमिताभ बच्चन कई बार सोशल मीडिया पर लिख चुके हैं।

    तस्वीर सौजन्य: मिड डे