Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jaya Bachchan: पैपराजी को देख फिर जया बच्चन ने दिखाई आंखे, गुस्से में मुंह पर उंगली रख कहा चुप, वीडियो वायरल

    By Priti KushwahaEdited By:
    Updated: Thu, 10 Nov 2022 12:40 PM (IST)

    फिल्म ऊंचाई में बिग बी के अलावा अनुपम खेर बोमन ईरानी डैनी डेन्जोंगपा नीना गुप्ता और परिणीति चोपड़ा अहम किरदार में नजर आएंगे। फिल्म रिलीज के पहले ही ऊंचाई की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई हैै। स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के कई दिग्गज पहुंचे।

    Hero Image
    Photo Credit : Jaya Bachchan Photo From manav.manglani Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Jaya Bachchan with Paparazzi Video: महानायक अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'ऊंचाई' 11 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में बिग बी के अलावा अनुपम खेर, बोमन ईरानी, डैनी डेन्जोंगपा, नीना गुप्ता और परिणीति चोपड़ा अहम किरदार में नजर आएंगे। फिल्म रिलीज के पहले ही 'ऊंचाई' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई हैै। स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के कई दिग्गज पहुंचे। ऐसे में बिग बी की फैमिली न हो ऐसा हो भला कैसे हो सकता है। पति की फिल्म 'ऊंचाई' की स्क्रीन पर जया बच्चन और एक्टर अभिषेक बच्चन पहंचे। इस दौरान जया बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने फिर से उनको चर्चा में ला दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैपराजी को दिखाई आंखें

    फिल्म 'ऊंचाई' की स्पेशल स्क्रीनिंग को एक्टर अनुपम खेर होस्ट कर रहे थे। ऐसे में जब उन्होंने रेड कार्पेट पर जया बच्चन और अभिषेक बच्चन को देखा तो एक्टर के साथ पैपराजी काफी खुश हो गए। हमेशा की तरह ही जया को अपने कैमरे में कैद करने की चाहत में उन्होंने एक्ट्रेस को पोज देने के लिए कहा। इस पर जया ने पैपराजी को अपने अंदाज में चुप रहने को कहा। जया ने इस पैपराजी को देखकर अपने मुंह पर उंगली रखकर चुप होने का इशारा किया और आगे बढ़ गईं। लेकिन इस बार उनका मूड काफी अच्छा नजर आया। वो काफी हंस कर अनुपम खेर और बाकी लोगों से मिल रही थीं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)

    'ऊंचाई' की स्क्रीनिंग पर नजर आए ये सितारे

    आपको बता दें कि जया बच्चन और अभिषेक बच्चन के अलावा 'ऊंचाई' की स्क्रीनिंग पर कंगना रनौत, अक्षय कुमार, सलमान खान, काजोल, शहनाज गिल, रानी मुखर्जी, सूरत बड़जात्या जैसे कई स्टार्स ने शिरकत की। 11 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने इस फिल्म को सूरज बड़जात्या ने डायरेक्ट किया है। वहीं ये मूवी राजश्री प्रोडक्शन में बनी है।

    यह भी पढ़ें:Uunchai Screening: स्क्रीनिंग पर बेटी संग पहुंची महिमा चौधरी, खूबसूरती देख फैंस को याद आई परदेस की गंगा