Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ''मैं उनके पैर छूने के लिए गई लेकिन...'' इस Jawan एक्ट्रेस ने अमिताभ बच्चन को लेकर सुनाया दिलचस्प किस्सा

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish Rajendra
    Updated: Thu, 14 Sep 2023 08:48 PM (IST)

    Jawan Actress Lehar Khan शाह रुख खान की फिल्म जवान में एक्ट्रेस ने लहर खान ने अहम भूमिका अदा की है। डायरेक्टर एटली की जवान से पहले लहर बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर की मूवी ब्रह्मास्त्र में नजर आ चुकी है। इस बीच जवान ने एक्ट्रेस ने ब्रह्मास्त्र में अमिताभ बच्चन के साथ काम करने को लेकर बड़ी बात कही है और एक दिलचस्प किस्सा सुनाया है।

    Hero Image
    अमिताब बच्चन को लेकर जवान एक्ट्रेस ने कही ये बात (Photo Credit-Instagram)

    नई दिल्ली जेएनएन: Jawan Actress Lehar Khan On Amitabh Bachchan: निर्देशक एटली की फिल्म 'जवान' ने दर्शकों के दिलों को बखूबी जीता है। शाह रुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति ने इस मूवी में अहम भूमिका अदा की है, जबकि दीपिका पादुकोण 'जवान' में कैमियो रोल में नजर आई हैं। इसके अलावा फिल्म में 6 लड़कियों की अनोखी कहानी को दिखाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन 6 में से एक लड़की कल्कि के किरदार एक्ट्रेस लहर खान ने निभाया है और अपनी अदाकारी से लहर ने हर किसी को प्रभावित किया है। 'जवान' से पहले लहर बीते साल आई डायरेक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में दिखाई दी थीं, इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ काम करने को लेकर लहर ने बड़ी बात कही है।

    अमिताभ बच्चन को लेकर बोलीं 'जवान' एक्ट्रेस लहर खान

    साल 9 सितंबर 2022 को रणबीर कपूर और आलिया स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' बड़े पर्दे पर रिलीज हुई। अनोखी कहानी और कलाकारों की दमदार एक्टिंग के बदौलत ये फिल्म सफल साबित हुई। इस मूवी में 'जवान' एक्ट्रेस लहर खान ने रबीना का रोल अदा किया था।

    View this post on Instagram

    A post shared by Lehar Khan (@leharkhan)

    हाल ही में लहर ने बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में इस फिल्म के बारे में खुलकर बात की है। अदाकारा ने बताया है- ''फिल्म ब्रह्मास्त्र मेरे लिए बेहद खास मूवी रही, क्योंकि इस मूवी के जरिए मुझे पहली बार हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का मौका मिला। सेट पर पहले दिन जब मैं उनसे मिली तो मेरी खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। ऐसे लग रहा था कि मानों मेरा सपना साकार हो गया हो।

    View this post on Instagram

    A post shared by Lehar Khan (@leharkhan)

    मैं उनके पैर छूने के लिए जैसे ही आगे बढ़ी तो उन्होंने तुरंत मुझे मना कर दिया और बोले हमारे यहां लड़कियां पैर नहीं छूतीं।'' इस तरह से लहर खान ने बिग बी के बड़प्पन को लेकर एक दिलचस्प किस्सा सुनाया है। इसके अलावा लहर ने ये भी बताया कि सेट पर वह हर किसी के साथ काफी अच्छे व्यवहार के साथ पेश आते हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Lehar Khan (@leharkhan)

    कल्कि बन 'जवान' में लहर ने जीता सबका दिल

    शाह रुख खान की 'जवान' में लहर खान ने कल्की की भूमिका को बड़े ही शानदार तरीके से निभाया है। मूवी को देखने पर आप पाएंगे कि अपनी कहानी को किस तरह से जबरदस्त अदाकारी के दम पर कल्कि ने बयां किया है। 'जवान' में लहर खान की एक्टिंग को देखकर हर कोई उनका फैन हो गया है और उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। 

    ये भी पढ़ें- Jawan: अल्लू अर्जुन ने की 'जवान' की तारीफ, शाह रुख खान ने 'पुष्पा' एक्टर के लिए लिख डाली ये बात