Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shah Rukh Khan Tweet: 'बस कुत्ते भी मेरी फिल्म...', शाह रुख खान के इस ट्वीट ने घुमाया लोगों का दिमाग

    शाह रुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी अगली फिल्म एटली की जवान है। इसमें नयनतारा विजय सेतुपति और सान्या मल्होत्रा हैं। ये मूवी 7 सितंबर को रिलीज होगी। इसके साथ वह राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी में दिखेंगे। इसमें उनके साथ तापसी पन्नू लीड रोल में हैं।

    By Priti KushwahaEdited By: Priti KushwahaUpdated: Tue, 13 Jun 2023 01:29 PM (IST)
    Hero Image
    Photo Credit: Shah Rukh Khan Instagram Photo Screenshot

    नई दिल्ली, जेएनएन। Shah Rukh Khan Tweet: बॉलीवुड बादशाह शाह रुख खान हमेशा ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। शाह रुख 'पठान' के बाद इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'जवान' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म को लेकर आए दिन नई अपडेट्स सामने आ रही है। किंग खान की इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म को प्रमोट करने का शाह रुख कोई भी मौका हाथ से जाने नहीं दे रहे हैं। ऐसे में प्रमोशन के लिए शाह रुख ट्विटर को बेहतर प्लेटफॉर्म मानते हैं। इसी बीच उनका एक ट्वीट सबका ध्यान खींच रहा है। उनका ये ट्वीट काफी मजेदार है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिल्ली को पसंद आया शाह रुख का गाना

    शाह रुख खान ने ट्विटर पर सोमवार को #AskSRK सेशन रखा। इस दौरान उन्होंने फैंस के कई सवालों के जवाब दिए। ऐसे में एक्टर का कमाल का सेंस ऑफ ह्यूमर देखने लायक था। इसी सेशन का एक ट्वीट चर्चा में बना हुआ है। दरअसल ट्विटर पर एक यूजर ने अपनी बिल्ली का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में फोन पर 'पठान' का गाना चल रहा होता है और बिल्ली उसे बड़े ही प्यार से देखती दिख रही है। यूजर ने शाह रुख से पूछा, 'सर मुझे लगता है मेरी बिल्ली को आपसे प्यार है।'

    #AskSRK सेशन में शाह रुख के ट्वीट ने खींचा सबका ध्यान

    यूजर के इस सवाल पर शाह रुख खान ने बड़ा ही मजेदार जवाब दिया। एक्टर ने जवाब देते हुए लिखा, 'बिल्ली को मेरा प्यार दीजिए... अब बस कुछ कुत्तों की जरूरत है, जो मेरी फिल्म को पसंद करना शुरू कर दें तो मैं सेट हो जाऊंगा।' एक्टर का ये जवाब ट्विटर पर खूब वायरल हो रहा है। इस पर यूजर्स के मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं। इस पर कमेंट कर यूजर्स किंग खान से पूछ रहे हैं कि वह कमेंट के जरिए किसकी तरफ इशारा कर रहे हैं। एक ने कमेंट कर लिखा,  'इशारों-इशारों में आपने बहुत कुछ कह दिया।' एक ने कहा, 'हेटर्स को बेस्ट रिस्पॉन्स है।' एक ने पूछा, 'ये कुत्ता कौन है?'