Jawan: बैक टू बैक 2 फ्लॉप फिल्मों से शाह रुख खान के करियर पर लगा था ग्रहण, 4 साल बाद ऐसे किया जोरदार कमबैक
Shah Rukh Khan Flop Movies बॉलीवुड के बादशाह और किंग खान जैसे अलग-अलग नामों से शाह रुख खान को पुकारा जाता है। मौजूदा समय में शाह रुख की फिल्म जवान बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल कर रही है। लेकिन इससे पहले एक्टर के करियर में एक ऐसा समय आया था जब उन्होंने इन दो बैक टू बैक फ्लॉप फिल्मों की वजह से 4 साल का ब्रेक ले लिया।

नई दिल्ली जेएनएन: Jawan Shah Rukh Khan Two Biggest Flop Movies: हिंदी सिनेमा के सबसे दमदार कलाकार के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें शाह रुख खान का नाम जरूर शामिल होगा। अपने शानदार अभिनय की बदौलत शाह रुख फिल्म को हिट कराने का हुनर रखते हैं। इन दिनों शाह रुख खान की फिल्म 'जवान' बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी का एक नया अध्याय लिख रही है।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि इससे पहले एक्टर के करियर में बेहद खराब दौर आया, जिसके चलते दो बैक टू बैक फ्लॉप फिल्मों की वजह से किंग खान ने 4 साल तक कोई भी फिल्म नहीं की। ऐसे में आइए जानते हैं कि अभिनेता की वो दो फ्लॉप फिल्में कौन-सी हैं।
इन फिल्मों की असफलता से टूटा शाह रुख खान का दिल
साल 2017 में बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर इम्तिजाय अली की फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' में शाह रुख खान और अनुष्का शर्मा एक साथ नजर आए। इस रोमांटिक फिल्म से शाह रुख सहित मेकर्स को काफी उम्मीदें थीं। लेकिन 'जब हैरी मेट सेजल' को दर्शकों ने सिरे से खारिज कर दिया और किंग खान की ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई।
इसके बाद साल 2018 के अंत में शाह रुख खान फिल्म 'जीरो' लेकर आए। इस मूवी को लेकर काफी चर्चा रही, क्योंकि पहली बार शाह रुख किसी फिल्म में बोने शख्स का रोल जो प्ले कर रहे थे। पिछली फिल्म की असफलता से कलाकार उभर नहीं पाए थे कि शाह रुख की जीरो भी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई। इन दो लगातार फिसड्डी फिल्मों की नाकामी से शाह रुख का दिल टूट गया।
4 साल तक नहीं की कोई भी फिल्म
शाह रुख खान को इन दो बैक टू बैक फ्लॉप फिल्मों से तगड़ा झटका लगा, जिसकी वजह से उन्होंने सिनेमा जगत से 4 साल की दूरी बना ली। जिस तरह से फैंस की ओर से शाह रुख की 'जीरो' और 'जब हैरी मेट सेजल' को प्रतिक्रियाएं मिली,उसे शाह रुख बर्दाश्त नहीं कर पा रहे थे। इसके बाद किंग खान ने अगली फिल्म साइन करने में कोई जल्दबाजी नहीं की और 4 साल तक एक अच्छी स्क्रिप्ट का इंतजार किया।
ऐसे हुए शाह रुख खान का जोरदार कमबैक
4 साल के लंबे समय तक फिल्मी दुनिया से दूर रहने वाले शाह रुख खान ने साल 2018 के बाद इस साल यानी 25 जनवरी 2023 को बड़े पर्दे पर वापसी की। गणतंत्र दिवस के मौके पर कलाकार की फिल्म 'पठान' रिलीज हुई, जिसका डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद ने किया।
आलम ये रहा कि 'पठान' के जरिए शाह रुख का कमबैक इतिहास बन गया और ये मूवी एक्टर के करियर की सबसे अधिक कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई। पठान मेगा ब्लॉकबस्टर साबित हुई, जिसने बॉक्स ऑफिस 543 करोड़ का रिकॉर्डतोड़ कारोबार किया।
'जवान' से शाह रुख ने मचाया धमाल
'पठान' के बाद अब मौजूदा समय में शाह रुख खान की लेटेस्ट रिलीज 'जवान' सिनेमाघरों में जमकर धूम मचा रही है। अपनी पिछली फिल्म के नक्शे कदम पर चलते हुए शाह रुख की 'जवान' ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का एक नया इतिहास लिखा है। रिलीज के 8 दिन बाद शाह रुख की जवान 400 करोड़ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के करीब खड़ी है,
जबकि दुनियाभर में एक्टर की ये मूवी 700 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है। ऐसे में ये साफ कहा जा सकता है कि दो लगातार बड़ी फ्लॉप के बाद शाह रुख खान ने दो मेगा ब्लॉकबस्टर देकर बुरे दौर की अच्छी तरीके से भरपाई कर ली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।