बुली बाई ऐप मामले को लेकर ट्वीट करने पर जावेद अख्तर हुए ट्रोल, बोले- मैं अपनों की चुप्पी से व्यथित हूं...
फरहान अख्तर ने भी बुली बाई ऐप की कड़े शब्दों में निंदा की थी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा था कि यह बेहद घटिया बात है। फरहान ने पुलिस प्रशासन से इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की थी।

नई दिल्ली, जेएनएन। सोशल मीडिया में इस वक्त बुली बाई ऐप का मामला गरमाया हुआ है। कुछ नामी और मुखर मुस्लिम महिलाओं की नीलामी के लिए तस्वीरें पोस्ट करने के इस मामले में मुंबई और दिल्ली पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज करवायी गयी हैं और पुलिस जांच जारी है। इस बीच सोमवार को हिंदी सिनेमा के वेटरन राइटर जावेद अख्तर ने इस मसले पर एक सख्त ट्वीट किया था, जिसके बाद सोशल मीडिया में उन्हें ट्रोल किया गया। जावेद ने इस बात पर आपत्ति जतायी कि कुछ कम जानकार लोग उनके स्वतंत्रता सेनानी पुरखों को भी बदनाम कर रहे हैं।
जावेद ने सोमवार को अपने ट्वीट में लिखा था- सैकड़ों महिलाओं की ऑनलाइन नीलामी की जा रही है। कथित धर्म संसद सेना और पुलिस को 20 करोड़ भारतीयों के नरसंहार की सलाह देती है। मैं सभी की चुप्पी से व्यथित हूं, खासकर मेरे अपने लोग और पीएम। क्या यही है सबका साथ?
There is an online auction of hundred women There are so called Dharm Sansads , advising the army the police n the people to go for the genocide of almost 200 MLN Indians .I am appalled with every one ‘s silence including my own n particularly of The PM . Is this Sub ka saath ?
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) January 3, 2022
जावेद अख्तर के इस ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा- यह इंसान जानता है कि कब बोलना है। उन्होंने मानवों में किसी दूसरे आधार पर भेद किया है। जब मासूम जिंदगियां जा रही थीं तो यह ऊंघ रहे होंगे, क्योंकि वो उनके कैडर के नहीं हैं। इस ट्वीट के जवाब में जावेद ने लिखा- सभी मुस्लिम उन्मादियों के प्रति मेरा रवैया घातक रहा है। इसलिए कहीं और जाकर बकवास करो। तब क्यों नहीं कहा वाली बात मेरे साथ काम नहीं करेगी। तुम किसी मुस्लिमवादी से नहीं, बल्कि एक गौरवान्वित भारतीय से बात कर रहे हो। इसलिए चुप रहो। कुछ यूजर्स ने कहा कि ऐसा कोई ऑनलाइन ऑक्शन नहीं हो रहा है। कुछ शरारती तत्वों ने दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद में इसे क्रिएट किया है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।
I have been deadly against all the Muslim fanatics and fundos , so go bark some where else . This whataboutry will not work with me . You are not talking to any Muslim right winger but a proud Indian . So shut up .
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) January 3, 2022
ट्रोलिंग के बाद मंगलवार को जावेद ने इसका जवाब देते हुए लिखा- जिस लम्हा मैंने महिलाओं की ऑनलाइन नीलामी के खिलाफ आवाज उठायी, तो कुछ कट्टरपंथियों ने मेरे पूर्वज, जिन्होंने आजादी के लिए लड़ाई लड़ी और 1864 में काला पानी में निधन हुआ, उनको गाली देना शुरू कर दिया।
The moment I raised my voice against the online auction of women n those glorifying Godse n preaching genocide to the army police n people some bigots have started abusing my great great grand father a freedom fighter who died in kala pani in 1864 What do you say to such idiots
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) January 4, 2022
बता दें, इससे पहले फरहान अख्तर ने भी बुली बाई ऐप की कड़े शब्दों में निंदा की थी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा था कि यह बेहद घटिया बात है। फरहान ने पुलिस प्रशासन से इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।