Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Javed Akhtar on Salim Khan: जावेद अख्तर ने सलीम खान के साथ काम बंद करने की बताई वजह, कहा- 'जब कामयाबी आई...'

    By Jagran NewsEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Sun, 22 Jan 2023 04:36 PM (IST)

    बॉलीवुड की मशहूर सलीम-जावेद की जोड़ी टूटने की वजह आज तक लोग जानना चाहते हैं। अब जावेद अख्तर ने इसका खुलासा करते हुए सलीम खान के साथ उनकी जोड़ी टूटने की असल वजह का खुलासा किया है। उन्होंने कहा...

    Hero Image
    Javed Akhtar told the reason for stopping work with Salim Khan, said- 'When success came...' , pic via instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Javed Akhtar on Salim Khan: शोले, डॉन और दीवार जैसी एक से बढ़कर एक फिल्में देने वाले सलीम-जावेद की जोड़ी ऐतिहासिक फिल्में देने वाली जोड़ी मानी जाती थी। उन्होंने साथ मिलकर कई फिल्में लिखीं, जो हिंदी सिनेमा की पहचान बन गईं। कई फिल्में साथ में लिखने के बाद ये जोड़ी अचानक टूट गई और दोनों ने साथ में फिल्में लिखना बंद कर दिया। लोग आज भी इस जोड़ी के टूटने की असल वजह जानना चाहते हैं। ऐसे में अब एक इंटरव्यू में खुद जावेद अख्तर ने इसपर बात की है और सलीम खान के साथ स्क्रिप्ट राइटिंग का सफर शुरू होने से लेकर दोनों के बीच दूरियां आने तक की वजह का खुलासा किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलीम की सलाह पर जावेद ने राइटिंग की शुरू

    हाल ही में बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में जावेद अख्तर ने कहा, पहले वो फिल्म डायरेक्टर बनना चाहते थे, और उन्होंने 1966 में आई फिल्म सरहदी लुटेरा में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम भी किया। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही उनकी मुलाकात सलीम खान के साथ हुई। सलीम खान इस फिल्म में एक छोटा-सा रोल प्ले कर रहे थे। बस फिर क्या था, ये मुलाकात जल्द ही दोस्ती में बदल गई।

    'हमेशा सपोर्ट करते थे सलीम' - जावेद

    जावेद अख्तर ने आगे कहा, 'सलीम साहब उन चंद लोगों में से थे, जो मुझे हमेशा बढ़ावा देते थे.... अगर शायद मैं कहीं और रह रहा होता तो शायद इतनी मुलाकात न होती उनसे, लेकिन अब पास में मुझे मिल गया कमरा तो मैं अक्सर चला जाया करता था।'

    कामयाबी आने पर दूर हो गए रोज 15-16 घंटे साथ बिताने वाले दोस्त

    सलीम खान से अपनी जोड़ी टूटने के बारे में बताते हुए जावेद अख्तर ने कहा, 'शुरू में जब हम नाकाम लोग थे स्ट्रगल कर रहे थे, तो बिल्कुल एक थे। हमारे कोई और दोस्त नहीं थे। हम ही बैठकर सुबह से शाम काम करते थे, रात को खाना भी साथ होता था। 24 में से 15-16 घंटे तो हम साथ ही होते थे। जब कामयाबी आई तो नए लोग जिंदगी में आना शुरू हो गए और वो सर्कल धीरे-धीरे अलग हो गया। जो मेंटल सपोर्ट था, हमारा वो टूट गया... तो फिर वो काम नहीं हो सकता था।'

    बॉलीवुड को आइकॉनिक फिल्में देने वाली जोड़ी थी सलीम-जावेद

    आपको बता दें, सलीम जावेद की जोड़ी बॉलीवुड की उन चंद आइकॉनिक जोड़ियों में से एक थी, जो सुपरहिट फिल्मों की गारंटी मानी जाती थी। साथ ही अमिताभ बच्चन की एंग्री यंग मैन इमेज बनाने का श्रेय भी इन्हीं को जाता है। दोनों ने 1970 से लेकर 1980 तक कई बेहतरीन फिल्में लिखीं। जो आज भी बॉलीवुड की पहचान मानी जाती हैं।

    (प्रियंका जोशी)

    यह भी पढ़ें: KL Rahul Athiya Shetty Wedding पर बोले सुनील शेट्टी, कहा- कल शादी के बाद बच्चों को लेकर आता हूं

    यह भी पढ़ें: Neetu Kapoor: एनिवर्सरी पर नीतू को आद आए ऋषि कपूर, पति के साथ बेटे रणबीर और रिद्धिमा की चाइल्डहुड फोटो की शेयर