Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Javed Akhtar ने वायरल वीडियो को लेकर कंगना रनोट की तारीफ पर कसा तंज, कहा- जब मेरे लिए वो मायने नहीं रखती तो...

    Javed Akhtar Reacts On Kangana Ranaut Remark On His Viral Video From Pakistan कंगना रनोट और जावेद अख्तर कुछ सालों पहले तब सुर्खियों में आ गए थे जब दोनों के बीच मनमुटाव की खबरें सामने आई थी जो बाद में कोर्ट- कचहरी तक पहुंच गई थी।

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Wed, 22 Feb 2023 04:11 PM (IST)
    Hero Image
    Javed Akhtar Reacts On Kangana Ranaut Remark On His Viral Video From Pakistan, Twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। Javed Akhtar Reacts On Kangana Ranaut Remark On His Viral Video From Pakistan: जावेद अख्तर अपने एक वायरल वीडियो को लेकर खबरों में छाए हुए हैं। हाल ही में वो लाहौर में हुए एक फेस्टिवल में गए थे। जहां उन्होंने 26/11 को लेकर पाकिस्तान पर निशाना साधा। जावेद अख्तर का इवेंट से एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था, जिस पर कंगना रनोट ने भी रिएक्ट किया था और उनकी तारीफ की थी। वहीं, अब एक्ट्रेस की बातों पर जावेद अख्तर ने रिएक्ट किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जावेद अख्तर ने कंगना को लेकर कही ये बात

    पाकिस्तान में हुए इवेंट से जावेद अख्तर अब लौट आए हैं। उन्होंने इवेंट और अपने वायरल वीडियो को लेकर एनडीटीवी से बात की। बातचीत में जब उनसे कंगना रनोट के कमेंट के बारे में पूछा गया तो पहले उन्होंने सवाल को टालने की कोशिश की, लेकिन दोबारा पूछने पर जवाब देते हुए कहा कि उनके लिए कंगना कोई मायने नहीं रखती। एंकर ने पूछा- ''कंगना द्वारा कही गई ये एक महत्वपूर्ण बात है। आपकी इस पर क्या प्रतिक्रिया है?'' सवाल का जवाब देते हुए जावेद अख्तर ने कहा, ''मैं कंगना रनोट को जरूरी नहीं समझता तो उनके द्वारा कही गई बात कैसे महत्वपूर्ण हो सकती है। उनको छोड़िए, चलिए आगे बढ़िए।''

    कंगना ने की थी तारीफ

    कंगना रनोट और जावेद अख्तर कुछ सालों पहले तब सुर्खियों में आ गए थे, जब दोनों के बीच मनमुटाव की खबरें सामने आई थी। दोनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया था कि जावेद अख्तर ने कंगना के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी थी। वहीं, बीते दिन एक्ट्रेस ने जावेद अख्तर की तारीफ की।

    कंगना का पोस्ट हुआ वायरल

    ट्विटर पर जावेद अख्तर के वायरल वीडियो पर रिएक्ट करते हुए कंगना ने कहा, "मैं जब भी जावेद साहब की कविता सुनती हूं तो लगता था ये कैसे मां सरस्वती जी की इन पर इतनी कृपा है, लेकिन देखो कुछ तो सच्चाई होती है इंसान में तभी तो खुदाई होती है उसके साथ में...जय हिंद।" इसके आगे कंगना ने जावेद अख्तर को टैक करते हुए कहा, "जावेद साहब घर में घुसकर मारा है।"