Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंगना रनोट मानहानि मामले में कोर्ट में जज नहीं आने के कारण निराश मन से लौटे जावेद अख्तर, पढ़ें पूरी खबर

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Fri, 08 Apr 2022 07:02 AM (IST)

    Kangana Ranaut defamation case एक्ट्रेस कंगना रनोट और जावेद अख्तर मानहानि मामला काफी लंबे समय से चल रहा हैl दोनों ने अपनी-अपनी बात का बचाव किया हैl कंगना रनोट बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैl

    Hero Image
    Kangana Ranaut defamation case: कंगना रनोट और जावेद अख्तर मानहानि मामला 2020 से चल रहा हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Kangana Ranaut defamation case: कंगना रनोट और जावेद अख्तर के बीच कोर्ट में मानहानि का मुकदमा चल रहा हैl इस बीच इस केस के मामले में जावेद अख्तर कोर्ट पहुंचे थेl हालांकि कोर्ट में जज के अनुपस्थित होने के चलते वह कोर्ट से दुखी मन से बाहर निकले हैंl जावेद अख्तर ने कंगना रनोट के खिलाफ मानहानि का मुकदमा कर रखा हैl गीतकार जावेद अख्तर गुरुवार को अंधेरी के मजिस्ट्रेट कोर्ट पहुंचे थे लेकिन कोर्ट में जज नहीं आने के चलते उन्हें निराश मन से वापस लौटना पड़ाl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जावेद अख्तर ने कंगना रनोट पर मानहानि का मुकदमा कर रखा है

    खबरों के अनुसार जावेद अख्तर को जब यह पता चला कि उनके केस की सुनवाई करने वाले जज साहब छुट्टी पर है, तो वह निराश हो गएl जावेद अख्तर ने कंगना रनोट पर मानहानि का मुकदमा कर रखा हैl उन्होंने यह मुकदमा 2020 नवंबर में किया हैl

    जावेद अख्तर ने कंगना रनोट के बयान पर आपत्ति जताई

    जावेद अख्तर ने कंगना रनोट के उस बयान पर आपत्ति जताई, जिसमें कहा गया था सुशांत सिंह राजपूत के निधन के लिए वह भी जिम्मेदार हैl इसके बाद जावेद अख्तर ने कंगना रनोट पर छवि खराब करने का आरोप लगाया थाl कंगना रनोट ने कहा है कि जावेद अख्तर ने उनका करियर खत्म करने की धमकी दी हैl

    कंगना रनोट को मामले में कोर्ट से झटका लग चुका है

    इसके पहले कंगना रनोट को इस मामले में कोर्ट से झटका लग चुका हैl उन्होंने कोर्ट में एक अर्जी दायर कर हमेशा के लिए कोर्ट में इस मामले में ना आने की अनुमति मांगी थीl इसपर कोर्ट ने कहा था कि वह भले ही वह एक कलाकार है लेकिन इस मामले में आरोपी भी हैl इसके चलते उन्हें समय-समय पर कोर्ट की कार्यवाही में भाग लेना होगाl कंगना रनोट बॉलीवुड के कई कलाकारों को बीच कई बार लताड़ चुकी हैl

    comedy show banner
    comedy show banner