Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jasleen Matharu Lover: जसलीन मथारु को मिला अपना हमसफर, कभी पारस छाबड़ा से स्वयंवर को थीं तैयार

    By Nazneen AhmedEdited By:
    Updated: Thu, 23 Jul 2020 04:27 PM (IST)

    बिग बॉस 12 फेम और एक्ट्रेस जसलीन मथारू किसी न किसी वजहों से खबरों में रहती हैं। फिलहाल जसलीन अपने प्यार की वजह से चर्चा में हैं। Photo- Jasleen/Abhini ...और पढ़ें

    Hero Image
    Jasleen Matharu Lover: जसलीन मथारु को मिला अपना हमसफर, कभी पारस छाबड़ा से स्वयंवर को थीं तैयार

    नई दिल्ली, जेएनएन। बिग बॉस 12 फेम और एक्ट्रेस जसलीन मथारू किसी न किसी वजहों से खबरों में रहती हैं। फिलहाल जसलीन अपने प्यार की वजह से चर्चा में हैं। जसलीन को फाइनली उनका हमसफर मिल गया है। इस बात का खुलासा ख़ुद जसलीन ने किया है। जसलीन फिलहाल भोपाल के डॉक्टर अभिनीत गुप्ता को डेट कर रही हैं। अभिनीत पेशे से कॉस्मेटिक सर्जन हैं। हाल ही में दोनों ने भोपाल में कुछ वक्त भी साथ बिताया, जब जसलीन अपने काम के सिलसिले में भोपाल गई हुई थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जसलीन की अभिनीत से बात उनके मेंटर अनुप जलोटा की वजह से हुई थी। अनुप ने ही जसलीन और अभिनीत के बीच बात करवाई थी जिसके बाद दोनों की बातचीत बढ़ गई। खबरों की मानें तो लॉकडाउन की वजह से दोनों वर्चुलअली एक दूसरे से कनेक्ट थे और साथ में वक्त बिता रहे थे। जसलीन की अभिनीत से मुलाकात पहली बार भोपाल ट्रिप पर ही हुई है।

    टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान जसलीन ने बताया कि ‘मैंने उनकी जो इमेज बनाई थी वो वैसे ही निकले। जब आप किसी से फोन पर बात करते हैं तब इंसान अलग होता है और जब आप किसी से पर्सनली मिलते हैं तो वो इंसान अलग होता है लेकिन अभिनीत जैसे वर्चुअली थे वैसे ही असल में भी थे। 

    शादीशुदा हैं अभिनीत :

    आपको बता दें कि अभिनीत शादीशुदा हैं, फिलहाल उनका तलाक का केस चल रहे हैं। इस बारे में बात करते हुए जसलीन ने कहा, ‘अभिनीत मेरे सामने एकदम शीशे की तरह साफ हैं। मैं उनके बारे में सब जातनी हूं। मेरी तरफ से इसे लेकर कोई डाउट नहीं रहा। हालांकि हम दोनों अभी शादी नहीं करेंगे। पहले अभिनीत का तलाक हो जाए, दूसरी बात मैं भी अभी अपने करियर पर फोकस करना चाहती हूं’। आपको बता दें कि जसलीन हाल ही में बिग बॉस 13 फेम पारस छाबड़ा के स्वयंवर शो ‘मुझसे शादी करोगे’ में नज़र आई थीं। उस शो में जसलीन पारस से शादी करने के लिए गई थीं। इससे पहले जसलीन बिग बॉस 12 में अनूप जलोटा की गर्लफ्रेंड के तौर पर भी नज़र आ चुकी हैं।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    My🌍🌍🌍 #jasleenmatharu #bhopal #mumbai #shooting #shoot #shootfilm #myworld🌎 #drabhinitgupta #poisonskinclinic @dbcitymall @jasleenmatharu

    A post shared by Dr Abhinit Gupta (@drabhinitgupta) on