Janmashtami 2024: 'श्री कृष्णा' में राधा बन चुकी हैं रेशमा सिंह मोदी, आज कहां हैं रवीना टंडन की बहन
टीवी और बड़े पर्दे पर अभी तक श्री कृष्ण को लेकर कई शो बन चुके हैं जिसमें उनके बालपन से लेकर बड़े होने तक की कई कहानियां देखने को मिली हैं। रामानंद सागर के शो श्रीकृष्णा में भी उनके जीवन के बारे में दिखाया गया। इस शो में राधा का किरदार रेशमा सिंह मोदी ने प्ले किया था। चलिए जानते हैं अब वह कहां हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रक्षाबंधन के बाद अब लोगों को जन्माष्टमी के त्योहार का बेसब्री से इंतजार है। देशभर में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को काफी धूमधाम से मनाया से जाता है। अभी तक आपने श्रीकृष्ण की लीला को कभी फिल्मों, तो कभी टीवी शो में जरूर देखा होगा। साल 1993 में रिलीज हुए रामानंद सागर के शो 'श्रीकृष्णा' को भी लोगों ने काफी पसंद किया था।
इस शो में भगवान कृष्ण का रोल सर्वदमन डी बनर्जी ने निभाया था। वहीं, राधा का किरदार रेशमा मोदी ने प्ले किया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। हालांकि, क्या आप जानते हैं कि राधा का किरदार प्ले करने वाली एक्ट्रेस रेशमा अब कहां हैं और क्या कर रही हैं। चलिए जानते हैं उनके बारे में।
यह भी पढ़ें: Throwback Thursday: हिट फिल्मों के बाद भी 9 महीने तक सलीम-जावेद को नहीं मिला था कोई काम
रवीना टंडन से है 'राधा' का खास कनेक्शन
रेशमा मोदी ने अपने अभिनय की शुरुआत दूरदर्शन के सीरियल गुल गुलशन गुलफाम से की थी। इस शो के बाद ही उन्हें 'श्री कृष्ण' में राधा का रोल ऑफर हुआ था और उन्होंने इसके लिए हां भी कर दिया था। शो में राधा का किरदार निभाने के बाद उन्हें एक अलग पहचान मिली।
Photo Credit: Reshmasingh Modi/Instagram
हालांकि, बहुत कम लोग जानते होंगे कि रेशमा के परिवार से कोई भी इंडस्ट्री में नहीं हैं। उनकी मां डॉक्टर थीं और पिता एक कंपनी में काम करते थे, लेकिन बहुत सी रिपोर्ट्स की मानें तो रवीना टंडन के पिता रवि टंडन, रेशमा के मामा थे। ऐसे में वह रवीना की कजिन सिस्टर हैं और उन्हीं को देख कर रेशमा ने इंडस्ट्री में आने का मन बनाया।
Photo Credit: Reshmasingh Modi/Instagram
फिल्मों में भी किया काम
टीवी की राधा ने सिर्फ शो में ही नहीं, बल्कि फिल्मों में भी काम किया। दीया मिर्जा और आर माधवन के साथ उन्हें 'रहना है तेरे दिल में', जूही चावला और इरफान खान के साथ 'साढ़े सात फेरे' समेत कई फिल्मों में काम किया है।
Photo Credit: Reshmasingh Modi/Instagram
अब कहां है टीवी की राधा
31 साल बाद अब श्रीकृष्ण सीरियल की 'राधा' काफी बदल गई हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपने इंस्टाग्राम पर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी चीजें शेयर करती रहती हैं।
यह भी पढ़ें: Throwback Thursday: क्यों राजेश खन्ना के पीठ पीछे सेट पर होती थी उनकी बुराई, प्रेम चोपड़ा ने खोला अनसुना राज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।