Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shaitaan के वशीकरण का शिकार Ajay Devgn की ऑन स्क्रीन बेटी, कौन है एक्ट्रेस जिनसे निभाया किरदार?

    Updated: Sat, 09 Mar 2024 09:43 PM (IST)

    शुक्रवार अजय देवगन की फिल्म Shaitaan बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। इस मूवी में R Madhavan सहित अन्य कलाकारोंं के अभिनय की काफी तारीफ की जा रही है। लेकिन अगर शैतान में किसी ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है तो वो इस हॉरर थ्रिलर में अजय देवगन की बेटी जानवी का किरदार निभाने वालीं अदाकारा हैं आइए उनके बारे में थोड़ा डिटेल्स में जानते हैं।

    Hero Image
    शैतान में दिखने वाली ये अदाकारा कौन (Photo Credit-Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मौजूदा समय में अजय देवगन और आर माधवन स्टारर फिल्म शैतान का नाम हर तरफ छाया हुआ है। हॉरर थ्रिलर के तौर पर सिनेमाघरों में ये मूवी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही है। डायरेक्टर विकास बहल के निर्देशन में बनी शैतान (Shaitaan) के स्टोरी प्लॉट और स्टारकास्ट की कमाल की एक्टिंग हर किसी दिल जीत रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन अगर बात किसी एक कलाकार की बेहतरीन अदाकारी की जाए तो उसमें शैतान में अजय की बेटी जानवी का रोल प्ले करने वालीं एक्ट्रेस जानकी बोडीवाला (Janki Bodiwala) का नाम शामिल होता है। आइए जानते हैं कि आखिर जानकी कौन हैं और शैतान से पहले वह और किन मूवीज में आ चुकी हैं। 

    कौन हैं जानकी बोडीवाला

    शैतान की कहानी कबीर (अजय देवगन) की बेटी जानवी (जानकी बोडीवाला) के वशीकरण की पर आधारित है। जिसे खलनायक की भूमिका में नजर आने वाले वनराज कश्यप (आर माधवन) अपनी काली शक्तियों से वश में कर लेता है। 

    जानवी के रोल में जानकी ने अपनी लाजवाब अदाकारी की छाप छोड़ी है, जिसकी वजह से वह फैंस की फेवरेट बन गई हैं। जानकी के बारे में बता दें कि वह गुजरात के अहमदाबाद की रहने वालीं हैं। बॉलीवुड में एंट्री लेने से पहले वह मूल रुप से गुजराती मूवीज करने के लिए जानी जाती हैं। 

    गुजराती फिल्मों की क्वीन हैं जानकी

    28 साल की उम्र में जानकी बोडीवाल ने गुजराती फिल्म इंडस्ट्री में अपना जलवा बिखेरा है। इस दौरान वह छेल्लो दिवस, नाडी दोष, वश और ओ तारी जैसी कई मूवीज में बतौर एक्ट्रेस नजर आ चुकी हैं। हालांकि इस बात की पूरी उम्मीद है कि शैतान के बाद उनकी झोली में कई और मूवीज आने वाली हैं। 

    रियल लाइफ में बेहद खूबसूरत हैं जानकी

    फिल्म शैतान में जानकी का किरदार थोड़ा अलग दिखाया गया है, जो उनकी नेचुरल ब्यूटी की गवाही नहीं देता है।

    लेकिन उनके ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर मौजूद इन फोटो को देखकर आप इस बात का अंदाजा आसानी से लगा सकते हैं कि जानकी बोडीवाल रियल लाइफ में कितनी ज्यादा खूबसूरत हैं। 

    ये भी पढ़ें- Shaitaan Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 'शैतान' का राज, अजय देवगन की फिल्म पर हुई नोटों की बरसात