Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Janhvi Kapoor ने अपनी टीम के साथ खेला क्रिकेट मैच, जोरदार शॉर्ट लगाते हुए वीडियो हुआ वायरल

    बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर अपनी आगामी फिल्म ‘गुड लक जेरी’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें वो अपनी फिल्मी के क्रू मैंबर्स के साथ क्रिकेट खेलती नजर आ रही हैं।

    By Nitin YadavEdited By: Updated: Sun, 31 Jan 2021 02:16 PM (IST)
    Hero Image
    Bollywood actress Janhvi Kapoor photo source instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर अपनी आगामी फिल्म ‘गुड लक जेरी’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। हाल ही में फिल्म उन्होंने फिल्म की शूटिंग के दौरान के कई फोटोज वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किए थे। इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें वो अपनी फिल्मी के क्रू मैंबर्स के साथ क्रिकेट खेलती नजर आ रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें जान्हवी कपूर इन दिनों चंडीगढ़ में अपनी आगामी फिल्म गुड लक जेरी का शूटिंग कर रही हैं। शूटिंग के बीच मिले वक्त में अभिनेत्री क्रिकेट का लुत्फ उठा रही हैं। जान्हवी की इस वीडियो पर फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। वीडियो में जान्हवी कपूर ट्रेडिशनल लुक सलवार सूट के ऊपर ब्लैक जैकेट पहने नजर आ रही हैं।

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    वीडियो में देखा जा सकता है कि जान्हवी से पहली बॉल मिस हो जाती है, लेकिन दूसरी बॉल पर जोरदार शॉट लगाने के बाद जान्हवी खुश होती नजर आ रही हैं। वहीं जान्हवी कपूर के फैंस उनकी इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

    बता दें कि इससे पहले जान्हवी की फिल्म ‘गुड लक जेरी’ की शूटिंग को पंजाब के पटियाला और फतेहगढ़ साहिब के पास बस्सी पठान में किसान गुटों ने रोकवा दिया था और उनसे किसान आंदोलन के समर्थन में पोस्ट करने व किसानों का समर्थन करने की मांग की थी।

    जान्हवी कपूर ने साल 2018 में आई फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। धड़क मराठी सुपरहिट फ़िल्म सैराट का आधिकारिक रीमेक थी। इस फ़िल्म में ईशान खट्टर जान्हवी के अपोज़िट नज़र आये थे। इसके बाद वो नेटफ्लिक्स की एंथोलॉजी फ़िल्म ‘घोस्ट स्टोरीज’ और ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ में नजर आयीं थीं। जान्हवी कपूर फिल्म ‘गुड लक जेरी’ के अलावा ‘दोस्ताना 2’, ‘रूही अफ्जा’ और ‘तख्त’ में नजर आएंगी।