Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Janhvi Kapoor: 'मिली' की सक्सेस से पहले ही जाह्नवी कपूर की लगी लॉटरी, बांद्रा में खरीदा करोड़ों का बंगला

    Janhvi Kapoor Bought New Bungalow एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की नई फिल्म मिली आज थिएटर में रिलीज हो रही है लेकिन लगता है कि फिल्म की सक्सेस से पहले ही उनकी किस्मत चमक गई है क्योंकि करोड़ों का नया बंगला खरीदा है।

    By Vaishali ChandraEdited By: Updated: Fri, 04 Nov 2022 09:52 AM (IST)
    Hero Image
    Mili Actress Janhvi Kapoor Bought New Bungalow, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Janhvi Kapoor Bought New Bungalow: जाह्नवी कपूर की नई फिल्म 'मिली' आज यानी 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को लेकर एक्ट्रेस लगातार कई दिनों से प्रमोशन कर रही थीं। कपिल शर्मा के कॉमेडी शो से लेकर माधुरी दीक्षित के डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा तक, जाह्नवी ने कई शो अटेंड किए और हर किसी से अपनी फिल्म को देखने की गुजारिश की, लेकिन लगता है कि फिल्म के हिट होने से पहले ही जाह्नवी की किस्मत चमक उठी है, क्योंकि एक्ट्रेस ने करोड़ों का एक नया बंगला खरीदा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई के पॉश इलाके में खरीदा नया घर

    जाह्नवी कपूर ने मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा में अपना नया डुप्लेक्स बंगला खरीदा है। रियल स्टेट पोर्टल इंडेक्सटैप डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रेस का यह डुप्लेक्स बंगला 6421 स्क्वायर फीट कारपेट एरिया के साथ 8669 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है।

    इतने करोड़ में खरीदा नया बंगला

    जाह्नवी कपूर ने अपने नए घर के लिए रजिस्ट्रेशन का काम 12 अक्टूबर को पूरा किया था और सिर्फ रजिस्ट्रेशन के लिए ही उन्होंने 3.90 करोड़ की स्टाम्प ड्यूटी भरी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस ने बांद्रा में स्थित इस बंगले को 64 करोड़ की मोटी रकम में खरीदा है।

    जुलाई में बेचा था पुराना घर

    जाह्नवी कपूर ने इस साल जुलाई में अपना पुराना घर बेचा था, जो 3456 स्क्वायर फीट में फैला हुआ था। एक्ट्रेस का यह घर मुंबई के जुहू एरिया में हैं स्थित है, जिसे जाह्नवी ने 44 करोड़ रुपये में एक्टर राजकुमार राव को बेचा था।

    View this post on Instagram

    A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)

    जाह्नवी की आने वाली फिल्में

    जाह्नवी कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो 'मिली' के अलावा एक्ट्रेस की कई और फिल्में भी पाइपलाइन में है। 'मिली' के बाद उनके पास फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' है। इस फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव लीड रोल में हैं। इसके साथ ही जाह्नवी वरुण धवन के साथ वाली फिल्म 'बवाल' की शूटिंग भी कर रही हैं।