Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Janhvi Kapoor ने तकिए को गले लगाकर गाया ये सॉन्ग, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

    By Nitin YadavEdited By:
    Updated: Mon, 22 Mar 2021 11:21 AM (IST)

    बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर फिल्म ‘रूही’ को लेकर काफी चर्चा में है। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर आस्क मी एनीथिंग सेशन के दौरान फैंस से बातें की और उनके सवालों का जवाब देते हुए एक विडियो शेयर की है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

    Hero Image
    Janhvi Kapoor hug pillow and sang this song, video went viral on social media. photo soruce @janhvikapoor instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर अपनी फिल्म ‘रूही’ को लेकर काफी चर्चा में है। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर आस्क मी एनीथिंग सेशन के दौरान अपने फैंस से बातें की और उनके सवालों का जवाब दिया। सेशन के दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने एक विडियो क्लिप शेयर किया है, जिसमें वो फनी अंदाज में सॉन्ग गाती नजर आ रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान एक फैंस ने उनसे पूछा कि आप आपनी चिंता को कैसे दूर करती हैं। सवाल का जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने एक वीडियो क्लिप शेयर किया है, जिसमें वो तकिया लेकर करीना कपूर खान और शाहिद कपूर की फिल्म 'जब भी मेट' का सॉन्ग गाती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर जान्हवी कपूर ने लिखा, ‘तकिए को गले लगाकर सैड सॉन्ग गाकर।’

    वीडियो में देखा जा सकता है कि जान्हवी सॉन्ग ‘आओगे जब तुम ओ साजना’ गाती दिख रही हैं और इसी बीच उन्हें हँसी आ जाती है, जिसके बाद वो कहती है ‘कब आएगा?’ अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उनके इस वीडियो क्लिप को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Janhvi Kapoor 👸🏻🧿 (@janhvikapoor_queen)

    वहीं एक यूजर्स ने उनके फेवरेट को-स्टार के बारे में पूछा, जिसपर उन्होंने अभिनेता पंकज त्रिपाठी का फोटो शेयर किया। इस फोटो में पंकज त्रिपाठी जान्हवी कपूर को गले लगाते नजर आ रहे हैं।

    janhvi

    साथ ही एक यूजर्स ने उनसे उनकी फेवरेट सीरीज और सीरीयल के बारे में पूछा था। इसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कनैडियन टीवी सीरीज ‘सिट्टस क्रीक’ स्टार्स का फोटो शेयर किया। इन सबके बीच एक यूजर्स ने अभिनेत्री से पूछा की क्या हम किस कर सकते हैं। इसका जवाब देते हुए उन्होंने अपना मास्क लगाए एक फोटो शेयर कर लिखा, ‘नो (नहीं)।’

    Janhvi

    अगर बात उनके वर्कफ्रंट की करें तो जान्हवी कपूर ‘दोस्ताना 2’ में अभिनेता कार्तिक आर्यन के साथ नजर आने वाली हैं। ये फिल्म साल 2008 में आई ‘दोस्ताना’ मूवी का सीक्वल है। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन, जॉन अब्राहम, प्रियंका चोपड़ा ने अहम किरदार निभाए थे। इसके अलावा अभिनेत्री फिल्म ‘गुड लक जेरी’ में लीड रोल प्ले करती नजर आएगी।