Koffee With Karan 7: जान्हवी कपूर की आंखें हुईं नम, कहा- अपने बारे में ये जब ये बात सोचती हूं तो हर्ट होता है
जान्हवी कपूर और सारा अली खान हाल ही में करण जौहर के शो कॉफी विद करण 7 में बतौर गेस्ट पहुंची थीं जहां उन्होंने ढेर सारी मस्ती की। लेकिन इसी बीच जान्हवी कपूर अपनी पुरानी जिंदगी के बारे में बात करती हुईं काफी इमोशनल हो गईं।

नई दिल्ली, जेएनएन। कॉफी विद करण सीजन 7 का आगाज हो चुका है और इस शो में अब तक आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के अलावा सारा अली खान और जान्हवी कपूर बतौर गेस्ट नजर आ चुके हैं। सारा अली खान और जान्हवी कपूर की शो में दोस्ती लोगों को बहुत ही पसंद आई, दोनों ने रैपिड फायर के दौरान ही नहीं बल्कि पूरे शो में खूब मस्ती की। करण जौहर के शो में जहां कई सितारे अपने क्रश से लेकर बड़े-बड़े खुलासे करते हैं, तो वही इस बार करण जौहर ने जान्हवी कपूर के सामने उनकी कुछ ऐसी यादों को रख दिया, जिसे याद कर जान्हवी की आंखें नम हो गईं।
करण जौहर के शो में जान्हवी कपूर की आंखें हुई नम
दरअसल करण जौहर ने हाल ही में गेस्ट बनकर आए सारा और जान्हवी से उनके परिवार को लेकर सवाल पूछा। करण ने जब जान्हवी से ये पूछा कि उनकी मां श्रीदेवी ने उन्हें कितना बदल दिया है और आज उनका परिवार उनके साथ है, खासकर अर्जुन और अंशुला। जिसका जवाब देते हुए जान्हवी कपूर ने कहा, 'मुझे लगता है परिवार के बिना इस लॉस से जूझना नामुमकिन होता, खासकर अंशुला दीदी और अर्जुन भैया के बिना ये नहीं हो पता। जो कुछ भी हमने खोया है उसकी कोई भरपाई नहीं कर सकता पर ये एक पूरा नया बदलाव है और सच कहूं तो मुझे लगता है कि मैं अब एक बिलकुल अलग इंसान हूं'।
जान्हवी कपूर ने कहा जो मैं थी जब उसके बारे में सोचती हूं तो दिल दुखता है
जान्हवी कपूर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि अब मैं बिलकुल एक अलग इंसान हूं। क्योंकि जब मेरी मॉम थी, तो मुझे ऐसा लगता था मेरे आसपास की दुनिया काल्पनिक है और जो मैं जिंदगी जी रही थी वह भी एक कल्पना थी। हर परिवार की तरह हमारे परिवार में भी दिक्कतें थी, लेकिन वह एक आदर्श परिवार लगता था और ऐसा लगता था जैसे कोई सपना हो। लेकिन अब जो जिंदगी जी रही हूं उसमें मैं बहुत मजबूत हूं और मैं इतना सिक्योर अगर फील कर पा रही हूं तो वह सिर्फ अर्जुन भैया और अंशुला दीदी की वजह से। मैंने उन सभी चीजों को बरकरार रखा है, जो उन्होंने(श्रीदेवी)ने मुझे सिखाया है क्योंकि मैं जैसी इंसान थी अगर उसके बारे में सोचती हूं तो मेरा दिल बहुत ही दुखता है। मुझे लगता है कि मैं अभी भी उससे पूरी तरह उभर नहीं पायी हूं।
विजय देवरकोंड़ा को लेकर भी जान्हवी-सारा की हुई मस्ती
अपनी मां को याद करते हुए जान्हवी काफी भावुक हो गईं और उनका गला रुंध गया, लेकिन कुछ समय बाद जान्हवी कपूर ने खुद को संभाला और करण जौहर और सारा अली खान के साथ जमकर मस्ती की। जान्हवी कपूर और सारा अली खान इस दौरान एक-दूसरे को विजय देवरकोंडा के नाम से टीज करते हुए भी नजर आए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।