'यहां भी लड़िकयां सेफ नहीं...' गणेश पंडाल में Janhvi Kapoor के साथ हुआ कुछ ऐसा, परेशान नजर आईं एक्ट्रेस
मोस्ट अवेटेड फिल्म Param Sundari की रिलीज से पहले एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर लालबागचा राजा में भगवान गणेश का आशीर्वाद लेने के लिए नंगे पैर चलते हुए देखे गए। मंदिर में उनके दर्शन के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें से एक खास क्लिप ने सबका ध्यान खींचा। दरअसल इस वीडियो में जाह्नवी काफी परेशान और भीड़ में असहज दिख रही हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की परम सुंदरी 29 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है। इसके पहले दोनों लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंचे। लेकिन यहां भीड़ के बीच जाह्नवी कपूर काफी असहज नजर आईं।
वीडियो में जाह्नवी कपूर के हाव-भाव साफ दिखाई दे रहे हैं कि वह भीड़ में सहज नहीं थीं। वह वीडियो में डरी हुई भी लग रही थीं। वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा बेफिक्र नजर आ रहे थे। इस क्लिप को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह के कमेंट कर रहे हैं एक ने यह भी लिखा कि लड़कियां कहीं भी सेफ फील नहीं कर रही हैं।
यह भी पढ़ें- Param Sundari First Review: फुल पैसा वसूल या फिजूल! आ गया सिद्धार्थ और जाह्नवी की परम सुंदरी का पहला रिव्यू
गणेश पंडाल में असहज दिखीं जाह्नवी कपूर
जाह्नवी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही यूजर्स इस पर कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक महिला ने लिखा, 'कोई भी सामान्य महिला जानती है कि इस तरह के हालात कितने असहज और डरावने होते हैं। खासकर अगर आपकी हाइट कम हो,जब आप अपने सामने कुछ भी नहीं देख पातीं और आपको धक्का देकर गिराया जा रहा हो'। एक अन्य ने लिखा, 'अगर ज्यादातर महिलाएं इस भीड़ में असहज महसूस करेंगी इसका मतलब पुरुषों के साथ भीड़ में सुरक्षित महसूस न करने से है। छेड़छाड़ का डर हमेशा बना रहता है'।
Why come in crowded places if its inevitably uncomfortable?
यूजर्स ने जताई चिंता
एक कमेंट में लिखा था, 'कई जगहों पर मैं भी ऐसे ही फील करती हूं, ये किसी सेलिब्रिटी वाली बात नहीं बल्कि औरतों वाली बात है। कभी-कभी आप कुछ जगहों या घटनाओं से बच नहीं सकते, और मेरे चेहरे पर भी यही असहजता है क्योंकि मैं पहले भी ऐसी जगहों पर गई हूं जहां लोग भीड़ का फायदा उठाकर आपको छूते हैं'। एक और व्यक्ति ने लिखा, 'एक पुरुष होने के नाते, मुझे उसे देखकर असहजता महसूस होती है। ऐसा लगता है जैसे आप समझ सकते हैं कि वो नाटक नहीं कर रही है, उसे वाकई चिंता है और अगर आप उसके बॉडीगार्ड या दोस्त या कुछ और हैं, तो आपको भी असहजता महसूस होगी'।
जाह्नवी कपूर के वीडियो ने भारत में सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर ऑनलाइन बहस छेड़ दी है। कई लोगों ने इसे देखने के बाद जाह्नवी के लिए चिंता जाहिर की क्योंकि वीडियो में एक्ट्रेस की बेचैनी साफ दिखाई दे रही थी।
परम सुंदरी 29 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है जिसमें सिद्धार्थ ने एक नॉर्थ इंडियन लड़के और जाह्नवी ने एक साउथ इंडियन लड़की का किरदार निभाया है। ट्रेलर को लोगों ने खूब प्यार दिया था अब देखना दिलचस्प होगा फिल्म को कैसा रिस्पॉन्स मिलता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।