Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Janhit Mein Jaari OTT Release: ओटीटी पर इस दिन आ रही है नुसरत भरुच की 'कंडोम कॉमेडी', नोट करें ये तारीख

    Janhit Mein Jaari OTT Release Date नुसरत भरुचा की कंडोम कॉमेडी फिल्म जनहित में जारी के वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियर की घोषणा कर दी गई है। सिनेमा के बाद अब ये फिल्म ओटीटी पर धमाल मचाने आ रही है।

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Updated: Thu, 07 Jul 2022 03:39 PM (IST)
    Hero Image
    Nusrat Bharuch film Janhit Mein Jaari OTT Release date

    नई दिल्ली, जेएनएन। Janhit Mein Jaari OTT Release Date: नुसरत भरुचा की फिल्म 'जनहित में जारी' पिछले महीने ही सिनेमा में रिलीज हुई थी। अब मेकर्स ने इसके वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियर करने का फैसला लिया है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 3.33 करोड़ का बिजनेस किया था। फिल्म मनोकामना त्रिपाठी के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे नुसरत भरुचा ने निभाया है। नुसरत फिल्म में सेल्स गर्ल बनी हैं, जो कंडोम बेचने का काम करती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जनहित में जारी' को ओटीटी प्लेफॉर्म जी5 पर 15 जुलाई को टेलीकास्ट किया जाएगा। इस फिल्म को 'ड्रीम गर्ल' के डायरेक्टर राज शांडिल्य ने लिखा हैं। फिल्म में विजय राज, अनुद सिंह ढाका, टीनू आनंद, परितोष त्रिपाठी ने अहम किरदार निभाए हैं। यह फिल्म मध्य प्रदेश में एक लोकल कॉन्डम निर्माता के लिए काम करने वाली सेल्स रिप्रेजेन्टेटिव मनोकामना त्रिपाठी पर आधारित है।

    फिल्म को ह्यूमर के साथ इमोशनल टच भी दिया गया है। फिल्म का दुखद मोड़ फिल्म की नायिका को जिम्मेदारी से काम करने के लिए प्रेरित करता है। क्या वह अपने परिवार को जो रूढ़िवादी विचारधाराओं में डूबा हुआ है, को अपने साथ खड़ा पाएगी या वह अकेले ही सबका सामना करेगी? यही सवाल फिल्म का एक अहम हिस्सा है।

    बता दें कि नुसरत भरुचा की इस फिल्म को IMDb पर 7.7 रेटिंग के साथ अच्छे रिव्यूज भी मिले, फिल्म जहां हंसती और गुदगुदाती है तो वहीं समाज को एक मैसेज भी देती है। अब, जी5 पर अपने वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियर के साथ, यह फिल्म 190 से ज्यादा देशों के दर्शकों के लिए उपलब्ध होगी। 

    निर्माता विनोद भानुशाली ने कहा, 'जनहित में जारी एक बड़े विचार वाली और ह्यूमर से भरपूर एक अहम संदेश देती फिल्म है। राज शांडिल्य की कहानी और संवादों का एक संयोजन जो जय बसंतु सिंह के निर्देशन के साथ हंसी से भरा है। इस फिल्म के लिए हमें आलोचकों और दर्शकों का समान रूप से अपार प्यार मिला है। इतनी अहम भूमिका निभाकर नुसरत भरुचा ने अपने प्रदर्शन और कड़ी मेहनत से सभी को प्रभावित किया है।'