Bollywood News : जैमी ने अपनी पहली तेलुगु फिल्म को दादी को किया समर्पित, बोलीं- मैं काफी उत्साहित
जैमी का कहना है कि आ ओकाट्टी अडक्कु के साथ तेलुगु सिनेमा में पदार्पण करना मेरे लिए एक सपना सच होने जैसा है। यह फिल्म मेरे लिए न सिर्फ पेशेवर तौर पर विशेष है बल्कि यह मेरे जड़ों से जुड़ी फिल्म है। तेलुगु मेरी मातृभाषा है। इस भाषा की पहली फिल्म मैं अपनी दादी को समर्पित करती हूं जो हमारी इस मातृभाषा को ज्यादा अच्छी तरह से समझती हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। वर्तमान में हिंदी सिनेमा के साथ-साथ तमिल और तेलुगु जैसे क्षेत्रीय सिनेमा भी देशव्यापी लोकप्रियता बटोर रही है। अब कई हिंदी सिनेमा के सितारे भी दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम कर रहे हैं। हाउसफुल 4 और भूत पुलिस फिल्मों की अभिनेत्री तथा कामेडियन जॉनी लीवर की बेटी जैमी लीवर भी अपनी पहली तेलुगु फिल्म को लेकर उत्साहित है।
दिसंबर में इस फिल्म की शूटिंग पूरी की
जैमी आ ओकाट्टी अडक्कु से तेलुगु सिनेमा में कदम रख रही हैं। चूंकि तेलुगु जैमी की मातृभाषा है, इसलिए वह इस फिल्म को अपनी दादी के समर्पित कर रही हैं। उन्होंने पिछले साल अक्टूबर में यह फिल्म साइन की थी और दिसंबर में इस फिल्म की शूटिंग पूरी की है।
फिल्म मैं अपनी दादी को समर्पित करती हूं- जैमी
अपनी पहली तेलुगु फिल्म को लेकर जैमी का कहना है कि आ ओकाट्टी अडक्कु के साथ तेलुगु सिनेमा में पदार्पण करना मेरे लिए एक सपना सच होने जैसा है। यह फिल्म मेरे लिए न सिर्फ पेशेवर तौर पर विशेष है, बल्कि यह मेरे जड़ों से जुड़ी फिल्म है। तेलुगु मेरी मातृभाषा है। इस भाषा की पहली फिल्म मैं अपनी दादी को समर्पित करती हूं, जो हमारी इस मातृभाषा को ज्यादा अच्छी तरह से समझती हैं और इसमें सहज हैं।
आगे बोलीं कि सिनेमा के माध्यम से अपनी जड़ों से जुड़कर मैं स्वयं को भाग्यशाली मानती हूं। मेरे लिए यह सिर्फ फिल्म नहीं है, बल्कि अपनी भाषा, संस्कृति और परिवार से जुड़ाव का एक जश्न है।’ इस फिल्म में जैमी के साथ दक्षिण भारतीय सिनेमा के कई अन्य सितारे भी अहम भूमिकाओं में हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।