Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    No Time to Die: जेम्स बॉन्ड पर कोरोना वायरस का कहर, बाजार को देखते हुए बदली गई रिलीज़ डेट

    By Rajat SinghEdited By:
    Updated: Thu, 05 Mar 2020 11:24 AM (IST)

    पहले इस फ़िल्म को अप्रैल में रिलीज़ किया जाना था। लेकिन अब इसकी नई डेट सामने आ गई है। प्रोडक्शन हाउस ने तय किया है कि ब्रिटेन में फ़िल्म 12 नंवबर 2020 को रिलीज़ की जाएगी।

    No Time to Die: जेम्स बॉन्ड पर कोरोना वायरस का कहर, बाजार को देखते हुए बदली गई रिलीज़ डेट

    नई दिल्ली, जेएनएन।  कोरोना वायरस ने अब भारत में भी दस्तक दे दी है। कोरोना का असर भारत से इतर दुनियाभर में पड़ रहा है। इसका असर बाज़ार से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक देखा जा रहा है। कोरोना वायरस की वज़ह से अब जेम्स बॉन्ड के फैंस को भी निराशा हाथ लगने वाली है, क्योंकि इसकी वजह से पर्दे के बड़े जासूस ने अपनी फिल्म की रिलीज़ डेट आगे बढ़ा दी है। दुनियाभर के थिएटर्स पर कोरोना के प्रभाव को देखते हुए जेम्स बॉन्ड ने अपनी अपकमिंग मूवी No Time To Die की रिलीज़ डेट बदल दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिलीज़ डेट को आगे बढ़ाने की घोषणा जेम्स बॉन्ड के ऑफ़िशियल ट्विटर अकाउंट से की गई है। ट्वीट कर बताया गया है कि तीन बड़ी प्रोड्यूसर कंपनियों  MGM, Universal and Bond producers, Michael G. Wilson and Barbara Broccoli ने बाज़ार और वैश्विक थिएरेटिकल मार्केट का अध्यन करने के बाद इस बात का फैसला लिया है कि फ़िल्म की रिलीज़ डेट नंवबर 2020 तक टाल दी जाए। 

    पहले इस फ़िल्म को अप्रैल में रिलीज़ किया जाना था। लेकिन अब इसकी नई डेट सामने आ गई है। प्रोडक्शन हाउस ने तय किया है कि ब्रिटेन में फ़िल्म 12 नंवबर, 2020 को रिलीज़ की जाएगी। वहीं, भारत समेत पूरी दुनिया में इस फ़िल्म को 25 नंवबर, 2020 को रिलीज़ किया जाएगा। 

    द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, यह कदम इस आशंका के बाद आया है कि कोरोना वायरस वैश्विक बॉक्स ऑफिस को 5 बिलियन डॉलर से अधिक प्रभावित कर सकता है।  इटली, दक्षिण कोरिया, चीन और जापान में सिनेमाघर बंद हो चुके हैं। वहीं, अगर बॉन्ड फ्रैंचाइज़ी की बात करें, तो फिल्में अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों में काफी अच्छा प्रदर्शन करती रही हैं। पिछली चार फ़िल्मों की कमाई में 70 फीसदी हिस्सा अमेरिका के बाहर का रहा है। 

    इससे पहले भी कोरोना वायरस की वजह से कई फ़िल्मों पर असर देखा जा चुका है। इटली में शूट हो रही मिशन इम्पॉसिबल को रोकना पड़ा। इटली में भी कोरोना का कहर देखा जा रहा है। वहीं, जेम्स बॉन्ड की फ़िल्म का प्रीमियर चीन में रोका जा चुका है। दरअसल, चीन जो कि वैश्विक स्तर बड़ा फ़िल्म बाज़ार है, इसके बंद होने से कई फ़िल्मों की बिजनेस पर असर पड़ा है।

    comedy show banner
    comedy show banner