आमिर खान की दीवानी थीं शेफाली शाह, 49 साल की एक्ट्रेस का खुलासा- 'तस्वीरों के साथ भेजती थीं लंबे लव लेटर'
फिल्म जलसा की अभिनेत्री शेफाली शाह ने आमिर खान को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि एक समय ऐसा था जब वह आमिर को वह हर समय गले लगाना चाहती थीं। उन्हें वह लंबे-लंबे लव लेटर भेतजी थीं।

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। लड़कियां भी उनकी काफी फैंस है। इतना ही नहीं बॉलीवुड की भी कई अभिनेत्रियां रही हैं जो हमेशा से आमिर खान के लुक और एक्टिंग को पसंद करती आई हैं। अब 49 साल की अभिनेत्री शेफाली शाह ने आमिर खान को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने बताया है कि एक समय ऐसा था जब वह आमिर खान के लिए दीवानी थीं।
शेफाली शाह ने हाल ही में अंग्रेजी वेबसाइट बॉलीवुड हंगामा से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अपने फिल्मी करियर के अलावा निजी जिंदगी को लेकर भी ढेर सारी बातें कीं। शेफाली शाह ने आमिर खान के लिए अपनी दीवानगी को जाहिर किया। उन्होंने बताया है कि जब वह कॉलेज में थीं तो आमिर को काफी पसंद करती थीं। वह अभिनेता हो हमेशा गले लगाना चाहती थीं। इतना ही नहीं शेफाली शाह आमिर खान को अपनी तस्वीरें और लव लेटर तक भेजती थीं।
शेफाली शाह ने कहा, 'आमिर खान को मैंने एक लेटर लिखा था। मैंने एक लव लेटर के साथ अपनी एक तस्वीर भेजी और तस्वीर में मैं वहां खड़ा थी (दूर से इशारा करते हुए) लेकिन यह बहुत अच्छा लग रहा थी क्योंकि तस्वीर धुंधली थी। दूर मैं खड़ी रहती थी, किसी को पता नहीं लगा सकता था कि यह इंसान कौन है, कुछ नहीं। मैंने एक लंबा लव लेटर भी लिखा था'।
इसके अलावा शेफाली शाह ने और भी ढेर सारी बातें कीं। गौरतलब है कि शेफाली शाह ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत साल 1995 में आमिर खान की सुपरहिट फिल्म रंगीला से की थी। हालांकि फिल्म शेफाली शाह का किरदार काफी छोटा। फिल्म रंगीला के बाद वह कई फिल्मों में नजर आईं। बात करें शेफाली शाह के वर्कफ्रंट की तो हाल ही में वह फिल्म जलसा में नजर आई हैं।
इस फिल्म में शेफाली शाह के साथ दिग्गज अभिनेत्री विद्या बालन मुख्य भूमिका में नजर आई हैं। फिल्म जलसा 18 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुआ है। इस फिल्म को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है। फिल्म जलसा में शेफाली शाह ने घर में काम करने वाली महिला का किरदार निभाया है। जबकि विद्या बालन को एक पत्रकार के तौर पर देखा जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।