Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BCCI से रजनीकांत को मिला खास सम्मान, वर्ल्ड कप 2023 को लेकर 'जेलर' कलाकार को किया गया आमंत्रित

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish Rajendra
    Updated: Tue, 19 Sep 2023 04:16 PM (IST)

    Rajinikanth Golden Ticket World Cup 2023 भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई की ओर से साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकार रजनीकांत को खास सम्मान मिला है। बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने आगामी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 से पहले जेलर कलाकार रजनीकांत को गोल्डन टिकट दिया है। इस मौके पर रजनीकांत और जय शाह की एक लेटेस्ट तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है।

    Hero Image
    बीसीसीआई ने रंजनीकांत को किया सम्मानित (Photo Credit-Twitter)

    नई दिल्ली जेएनएन: Rajinikanth BCCI Jay Shah Golden Ticket World Cup 2023: साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकार रजनीकांत किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं। अपने दमदार अभिनय से रजनीकांत ने सिनेमा जगत में खास मुकाम हासिल किया है। अब सिनेमा में उनके सुनहरे योगदान को मद्देनजर रखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई की ओर से उन्हें खास सम्मान नवाजा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान 'जेलर' फिल्म कलाकार रजनीकांत और बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह की लेटेस्ट तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है।

    रजनीकांत को बीसीसीआई से मिला खास सम्मान

    मंगलवार को बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर रजनीकांत की लेटेस्ट तस्वीर को शेयर किया है। इस फोटो में रजनीकांत के साथ इंडियन क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह भी नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ बीसीसीआई ने ये जानकारी भी दी है-

    ''फिल्मी दुनिया में रजनीकांत के शानदार योगदान को जहन में रखते हुए उन्हे आने वाली आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लिए विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाता है। इस गोल्डन टिकट के जरिए थलाइवा क्रिकेट के महाकुंभ की शोभा बढ़ाते हुए नजर आएंगे।''

    इस तरह से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने रजनीकांत को लेकर बड़ी बात लिखी है। इस फोटो में साफ देखा जा सकता है कि रजनीकांत के हाथ में विश्व कप 2023 के लिए गोल्डन टिकट दिखाई दे रही है, जो जय शाह उन्हें भेंट स्वरुप दे रहे हैं।

    रजनीकांत की 'जेलर' रही सुपरहिट

    बीते महीने रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। दो साल बाद थलाइवा की बड़े पर्दे पर वापसी काफी धमाकेदार रही। नेल्सन दिलीप कुमार डायरेक्शन में 'जेलर' को क्रिटिक्स के साथ-साथ ऑडियंस की ओर से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला,

    जिसके चलते इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई। दुनिया भर में 'जेलर' शानदार प्रदर्शन करते हुए 600 करोड़ की जादुई कमाई की है, जबकि भारत में ये आंकड़ा ग्रॉस 400 करोड़ के पार रहा।

    ये भी पढ़ें- Ganapath: टाइगर श्रॉफ के बाद 'गणपत' से सामने आया कृति सेनन का फर्स्ट लुक, एक्ट्रेस के किरदार से उठा पर्दा