Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kareena Kapoor के लाडले तैमूर के बर्ताव को लेकर जयदीप अहलावत ने कही ये बात, सुनकर हो जाएंगे हैरान

    Updated: Thu, 16 May 2024 04:42 PM (IST)

    जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) ने बीते साल करीना कपूर खान के साथ फिल्म जाने जान में काम किया था। दर्शकों को करीना और जयदीप का किरदार खूब पसंद आया था। वहीं अब एक्टर ने बेबो के लाडले बेटे तैमूर अली खान संग अपनी बातचीत का एक्सपीरियंस शेयर किया है और बताया है तैमूर अपनी उम्र से बेहद समझदार बच्चा है।

    Hero Image
    Jaideep Ahlawat and Taimur Ali Khan (Photo Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।  करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान की फैन फॉलोइंग भी अपने पेरेंट्स से कम नहीं है। बचपन से ही वह मीडिया में छाए हुए हैं। करीना कपूर अक्सर बेटे की तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा करती रहती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब हाल ही में एक्टर जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) पटौदी परिवार के इस वारिस की तारीफ की है। एक इंटरव्यू में जयदीप ने तैमूर के संस्कारों और सैफ-करीना की पेरेंटिग के बारे में खुलकर बातें की है।

    यह भी पढ़ें- 'मॉम' Kareena Kapoor के लिए 8 साल के तैमूर ने बनाया टेस्टी केक, मगर खा गया कोई और, आखिरी तस्वीर से पकड़ी चोरी

    तैमूर की परवरिश पर बोले जयदीप अहलावत

    करीना कपूर खान अक्सर अपनी शूटिंग के दौरान बच्चों को भी अपने साथ सेट पर लेकर जाया करती हैं। फिल्म 'जाने जान' की शूटिंग के दौरान भी बेबो ने ऐसा ही कुछ किया था, जिसका खुलासा अब जयदीप अहलावत ने 'मैशेबल इंडिया' संग बातचीत में किया है। उन्होंने तैमूर संग अपनी पहली मुलाकात का किस्सा साझा किया और छोटे नवाब की खूब तारीफ की।

    उन्होंने खुलासा किया कि सैफ ने उन्हें तैमूर से मिलवाया और बताया कि वह उनकी मां करीना की फिल्म में मुख्य अभिनेता हैं। इस पर तैमूर ने जवाब दिया , ओह, ओके। ऑल द बेस्ट। वो ऑल द बेस्ट बोलकर चला गया...बड़े स्टाइल में एकदम प्रोफेशनल की तरफ। आगे एक्टर ने कहा की तैमूर को सवाल-जवाब करने का बहुत शौक है। जैसे उन्होंने मुझसे पूछा,  इसमें क्या हो रहा है? आप क्या प्ले करोगे? आपको समझ नहीं आता है कि आप एक्सप्लेन कैसे करोगे? आप उसे क्या बताओगे कि मैं क्या प्ले कर रहा हूं? इस तरह के कई सवाल तैमूर ने मुझे किए थे।

    'तैमूर बहुत स्मार्ट है'

    जयदीप ने आगे बताया कि, 'तैमूर बहुत ही स्मार्ट और कॉन्फिडेंट है। अब उनमें अच्छी आदतें नहीं होंगी, तो किसमें होंगी। मैंने देखा है कि बेबो और सैफ सर किस तरह बोलते थे कि ये किताब यहां से उठाकर वहां रखो। आप जो छोटी-छोटी आदतें डालते हो ना बच्चे में..जैसे खाना ठीक से खाने की। 

    जयदीप अहलावत का वर्कफ्रंट

    जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) अपनी आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी चल रहे हैं। हाल ही में एक्टर  'थ्री ऑफ अस (Three of Us)' में नजर आए थे। बीते दिनों खबर की एक्टर जल्द रॉबी ग्रेवाल के निर्देशन में बन रही फिल्म 'ज्वेल थीफ' में नजर आएंगे। इस फिल्म का हिस्सा सैफ अली खान (Saif Ali Khan) भी होंगे।

    यह भी पढ़ें- 8 साल के Taimur की GK है बहुत अच्छी, इस एस्ट्रोनॉट से जुड़े सवाल का जवाब दे करीना के लाडले ने जीता दिल