Jai Bhim में आपको रुलाने वाली इस एक्ट्रेस को पहचानते हैं? रियल लाइफ फोटोज़ देखकर आपको यकीन नहीं होगा
Jai Bhim Actress Senggeni Aka Lijomol Jose Real Life Pictures इन दिनों अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई साउथ इंडियन फिल्म ‘जय भीम’ काफी चर्चा में है। फेमस साउथ इंडियन एक्टर सूर्या यानी सरवना शिवकुमार ने इस फिल्म में लीड रोल निभाया है जो कि एक वकील बने हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। इन दिनों अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई साउथ इंडियन फिल्म ‘जय भीम’ काफी चर्चा में है। फेमस साउथ इंडियन एक्टर सूर्या यानी सरवना शिवकुमार ने इस फिल्म में लीड रोल निभाया है जो कि एक वकील बने हैं। इस रोल के लिए सूर्या की काफी तारीफ हो रही है। हालांकि सूर्या के अलावा बाकी सितारों ने भी अपने-अपने किरदारों में एक अलग ही छाप छोड़ी है जिसे ज़हन से निकाल पाना लोगों के लिए मुश्किल हो रहा है।
सूर्या के अलावा फिल्म में जिस एक्ट्रेस ने सबको अपने साथ बांधे रखा है वो हैं संगिनी यानी Lijomol Jose (लिजोमोल जोस)। लिजोमोल ने फिल्म में एक आदिवासी प्रग्नेंट महिला का किरदार निभाया है जो अपने पति की गुमशुदगी और मौत के खिलाफ लड़ाई लड़ती है और ये लड़ाई जीतती भी है।
View this post on Instagram
लिजोमोल ने जिस तरह से अपने अंदर इस किरदार को उतारा है वो देखकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए। यही वजह है कि लिजोमोल की हर जगह तारीफ हो रही है। आज हम आपको एक्ट्रेस के बारे में कुछ और बाते बताते हैं जो शायद आप नहीं जानते होंगे।
View this post on Instagram
लिजोमोल के करियर की बात करें तो एक्ट्रेस का करियर बहुत ज्यादा लंबा नहीं है। लिजोमोल ने साल 2016 में एक मलयालम फिल्म Maheshinte Prathikaaram से अपने करियर की शुरुआत की है। इसके बाद वो कई फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं जैसे Kattappanayile Rithwik Roshan, Honey Bee 2.5। ‘हनी बी’ एक्ट्रेस की हिट फिल्मों से एक है। इसके अलावा एक्ट्रेस ने कुछ तमिल फिल्मों भी काम किया है जैसे Sivappu Manjal Pachai, Theethum Nandrum, स्ट्रीट लाइट्स, जय भीम। एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो लिजोमोल ने इसी साल 5 अक्टूबर को अरुण एंटोनी से क्रिशचन तरीके से शादी की है। लिजोमोल ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शादी की तस्वीरें भी शेयर की हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।