Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jai Bhim: कानूनी शिकंजे में फंसे एक्टर सूर्या, उनकी पत्नी और 'जय भीम' के निर्देशक, कोर्ट ने दिए FIR दर्ज करने के निर्देश

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Fri, 06 May 2022 07:38 AM (IST)

    सैदापेट कोर्ट ने चेन्नई पुलिस को अभिनेता सूर्या उनकी पत्नी ज्योतिका और जय भीम के निर्देशक टीजे ज्ञानवेल के खिलाफ FIR दर्ज करने का निर्देश दिया है। रुद ...और पढ़ें

    Hero Image
    Jai Bhim Actor Surya his wife jyothika and director tj gnanavel trapped in legal truble

    नई दिल्ली, जेएनएन। साउथ फिल्म इंडस्ट्री आज कल खबरों में छाई हुई है। एक तरफ जहां पुष्पा, केजीएफ 2 और आरआरआर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के कारण तो, दूसरी तरफ इनके एक्टर्स का नाम लगातार कॉन्ट्रोवर्सीज में आ रहा है। हाल ही में मलयालम फिल्म निर्माता सनल कुमार शशिधरन के यौन शोषण के मामले में गिरफ्तार होने की खबर सामने आई थी, तो अब एक और साउथ एक्टर कानून के पचड़े में फंसता नजर आ रहा है। हुआ ये कि सैदापेट कोर्ट ने चेन्नई पुलिस को अभिनेता सूर्या, उनकी पत्नी ज्योतिका और जय भीम के निर्देशक टीजे ज्ञानवेल के खिलाफ FIR दर्ज करने का निर्देश दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, रुद्र वन्नियार सेना नाम के एक वन्नियार ग्रुप ने इन तीनों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। अपनी याचिका में उन्होंने कहा था कि फिल्म 'जय भीम' में कई दृश्य वन्नियार समुदाय की छवि को धूमिल कर रहे हैं। इसी समुदाय ने फिल्म की रिलीज के समय भी 'जय भीम' पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी। साथ ही यह भी कहा था कि वे चाहते हैं कि फिल्म से आपत्तिजनक दृश्यों को हटा दिया जाए। रुद्र वन्नियार सेना ने फिल्म 'जय भीम' की टीम से हर्जाने के तौर पर 5 करोड़ रुपए और बिना शर्त माफी की भी मांग की थी।

    बता दें कि 'जय भीम' 2 नवंबर 2021 को ओटीटी पर रिलीज हुई थी। अमेजॉन प्राइम पर रिलीज हुई इस मूवी को लोगों ने काफी सराहा था। इतना ही नहीं इस फिल्म को ऑस्कर के लिए भी भेजा गया था। यह फिल्म इरुलर समुदाय के सदस्यों को हिरासत में दी गई यातनाओं पर आधारित थी। फिल्म अपनी रिलीज से पहले ही काफी विवादों में रही थी।

     'जय भीम' के एक सीन से हिंदी भाषी लोगों को भी काफी समस्या रही। फिल्म के एक सीन में प्रकाश राज हिंदी में बोलने के लिए एक आदमी को थप्पड़ मारते नजर आए थे। जिसके बाद इस सीन पर काफी हंगामा भी हुआ था। लोगों ने इस तरह के दृश्य को फिल्म से हटाने की मांग भी की थी।