Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jagran Theatre: रंगमंच की दुनिया में कोर्टरूम ड्रामा का रोमांच, कब और कहां देखें '12 यंग्री मैन'

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 08:49 PM (IST)

    Jagran Theatre Drama अभिनय के क्षेत्र में प्रतिभा का प्रमाण देने के लिए जागरण समूह की नई पहल जागरण थिएटर का हाल ही में शुरू किया गया है। इस दौरान अब आपके लिए जागरण थिएटर के मंंच पर एक नया नाटक 12 यंग्री मैन आ रहा है जिसके लिए ऑनलाइन बुकिंग जारी हो गई है।

    Hero Image
    जागरण थिएटर ला रहा है नया शो (फोटो क्रेडिट- जागरण)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जागरण फिल्म फेस्टिवल की अपार सफलता की तर्ज पर हाल ही में जागरण समूह की तरफ से अभिनय के क्षेत्र में प्रतिमा को प्रमाण देने का खास मंच तैयार किया है। जागरण थिएटर के जरिए एक्टिंग के हुनरबाज अपना टैलेंट दिखाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समय-समय पर जागरण थिएटर एक से बढ़कर एक थीम वाले नाटक लेकर आ रहा है, इस बार 12 यंग्री मैन जागरण थिएटर की अगली पेशकश है, जिसकी ऑनलाइन बुकिंग जारी हो गई है। आइए 12 यंग्री मैन के बारे में तोड़ा और विस्तार से जानते हैं कि ये नाटक कब और कहां देखने को मिलेगा। 

    क्या है 12 यंग्री मैन की कहानी 

    गौर किया जाए 12 यंग्री मैन के बारे में तो इसे जागरण थिएटर के मंच और रीनेसन्स थिएटर सोसाइटी की तरफ से प्रेजेंट किया जा रहा है। रेजिनाल्ड रोज द्वारा 1954 में 12 यंग्री मैन के तौर पर शक्तिशाली कोर्टरूम ड्रामा लिखा गया। यह नाटक एक जूरी रूम की सीमाओं में सामने आता है, जिसमें 12 जूरी मेंबर्स अपने पिता की हत्या के आरोपी को लेकर आपसी- विचार विमर्श करके सुनवाई करते हैं।

    ये भी पढ़ें- Jagran Theatre: थिएटर लवर्स के लिए जागरण की खास पहल, प्रतिभा दिखाने के लिए खुल गया मंच

    इसमें भी बड़ा ट्विस्ट ये है कि इनमें से 11 जूरी तो उस आरोपी को दोषी मानते हैं लेकिन एक सदस्य इससे सहमति नहीं रखता है। जैसे-जैसे ये नाटक आगे की तरफ बढ़ता है, इसका रोमांच और भी अधिक हो जाता है। इस नाटक के मुख्य उद्देश्य ईमानदारी, निष्पक्षता और सहानुभूति के लिए मानवीय क्षमता को दर्शाना है।

    निर्देशक मोहित त्रिपाठी 12 यंग्री मैन का संचालन कर रहे हैं। अगर इस लेख को पढ़ने के बाद आपके भी मन में इस नाटक को देखने की जिज्ञासा जागी है तो आप जागरण थिएटर के इस अपकमिंग रंगमंच शो को भूलकर भी मिस न करें। 

    कब प्रेजेंट होगा 12 यंग्री मैन

    जागरण थिएटर की तरफ से 14 जून 2025 को दिल्ली के मंडी हाउस स्थित एलटीजी ऑडिटोरियम में 12 यंग्री मैन को प्रेजेंट किया जाएगा। शाम 7 बजे से इसकी शुरुआत होगी और ये प्ले आपको मनोरंजन की अगली अनुभूति देगा। ऑनलाइन टिकट बुकिंग एप बुक माय शो पर 12 यंग्री मैन की टिकट मौजूद हैं और आप वहां जाकर आसानी से इसे बुक कर सकते हैं। 

    ये भी पढ़ें- JFF 2025: दरभंगा में 'पंचायत' बिठाएंगे बनराकस उर्फ भूषण, आगे बढ़ रहा है फिल्म फेस्टिवल का कारवां