Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jagran Theatre: ट्रैप में फंसे प्रेमियों की डरावनी कहानी, साइकोलॉजिकल थ्रिलर 'द रैट्स' देख घूम जाएगा दिमाग

    Updated: Wed, 21 May 2025 07:39 PM (IST)

    एक समय था जब थिएटर किए बिना एक्टर्स एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने की सोचते भी नहीं थे लेकिन अब धीरे-धीरे समय बदल रहा है और मूवी का क्रेज बढ़ रहा है। ह ...और पढ़ें

    Hero Image
    जागरण थिएटर और अक्षर थिएटर प्रस्तुत करते हैं 'द रैट्स' / फोटो- Jagran Photo

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। थिएटर किसी भी आम आदमी के लिए एक ऐसा प्लेटफॉर्म होता है, जो एक्टिंग-फिल्ममेकिंग, यहां तक कि डांसिंग का सपना देखने वालों को उनकी कला को निखारने में मददगार साबित होता है। जागरण फिल्म फेस्टिवल की धूम तो आप पहले ही देशभर में देख चुके हैं, इसके बाद अब उन्होंने एक और नई पहल की है। जागरण थिएटर का आगाज मार्च में हुआ था, जहां कई प्रतिभावान कलाकारों को अपनी कला प्रदर्शित करने का मौका मिलता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जागरण थिएटर की इस पहल में सबसे पहले 30 मार्च को  डांस जिमी डांस नाटक दिखाया गया था। इसके अलावा जिज्ञासा टक्कर की गुड्डू नटवरलाल दिखाई गई थी। अब जागरण थिएटर अक्षरा थिएटर के साथ मिलकर एक नया प्ले 'द रैट'  लोगों के लिए प्रेजेंट करने जा रहा है, जो एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है। 

    क्या है द रैट की कहानी? 

    साइकोलॉजिकल थ्रिलर प्ले द रैट की कहानी एक महिला की है, जिसे उसके प्रेमी की तरफ से अपार्टमेंट में मिलने का निमंत्रण मिलता है। उसे लगता है कि ये नोट उसी का है, इसलिए वह उस अपार्टमेंट में उससे मिलने पहुंच जाती है, लेकिन बाद में उसे ये पता चलता है कि उसके प्रेमी को भी वही लैटर मिला है, बाद में दोनों जब आमने-सामने होते हैं, तो उन्हें ये पता चलता है कि ये उन दोनों ने एक-दूसरे को नहीं भेजा है। 

    जैसे ही वह सभी गुत्थियों को सुलझाते हैं, तो उन्हें ये समझ आ जाता है कि वह एक ट्रैप में फंस गए हैं। कोई उनके सीक्रेट अफेयर के बारे में जानता है और उनके हर मूव पर कदम रख रहा है। इस अपार्टमेंट को उन्होंने पहले कभी नहीं देखा, वहां का माहौल टेंशन देने वाला है, जहां से निकलने का कोई रास्ता नहीं है। 

    दोनों को मानसिक रूप से प्रताड़ना देने की कहानी 

    जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है ये सामने आता है कि ये सब प्लानिंग उस शख्स ने की है, जो उनसे बदला लेना चाहता है। दोनों प्रेमियों को काफी मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ती है। उनका डर और गिल्ट, उस कमरे को उनके लिए कैदखाना बना देता है, ठीक वैसे ही जैसे एक चूहा पिंजरे में फंस जाता है। वह अपने अपने विश्वासघात के नतीजों का सामना करने को मजबूर हैं, बेबस, बेनकाब और अब सब उसकी दया पर निर्भर करता है, जिसने उन्हें फंसाने के लिए ये सब रचा है। 

    अब ये कोई प्रैंक है या फिर उससे ज्यादा कुछ खतरनाक, लेकिन ये किसने किया है और सबसे महत्वपूर्ण क्यों किया है, इन सभी सवालों के जवाब जागरण थिएटर अक्षरा थिएटर आपके लिए 23 मई 2025 को लेकर हाजिर होगा। 'द रैट' प्ले की कहानी मशहूर अंग्रेजी उपन्यासकार अगाथा क्रिस्टी हैं।