Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5 दिसंबर से शुरू होगा सिनेमा का जश्न, दिल्ली सहित इन शहरों में सितारों से सजेगा Jagran Film Festival

    Jagran Film Festival हर साल की तरह एक बार फिर से जागरण फिल्म फेस्टिवल की धूम देखने को मिलेगी। विश्वभर में लोकप्रिय इस फिल्म फेस्टिवल का आगाज जल्द ही होगा। पांच दिसंबर को जागरण फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत दिल्ली से होगी और उसके बाद रायपुर से लेकर लखनऊ कानपुर सहित कई अलग-अलग शहरों में इस फेस्टिवल आयोजन होगा। इस मौके पर कई सितारे नजर आएंगे।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Fri, 15 Nov 2024 10:12 AM (IST)
    Hero Image
    जागरण फिल्म फेस्टिवल में दिखेंगे कई सितारे/ फोटो- Jagran

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विश्वभर का सबसे बड़ा घुमंतू फिल्म फेस्टिवल जागरण फिल्म फेस्टिवल (जेएफएफ) पूरी दुनिया के फिल्मकारों की पसंद बना हुआ है। पूरे देश में फिल्म संस्कृति को समृद्ध करने के लिए जेएफएफ का आयोजन आगामी पांच से आठ दिसंबर तक दिल्ली में होगा। जेएफएफ में इस बार रिकार्ड संख्या में फिल्मों की एंट्री हुई है। अब तक साढ़े चार हजार से अधिक फिल्मों की प्रविष्टि आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जागरण फिल्म फेस्टिवल के लिए 292 फिल्में हुई शॉर्टलिस्ट

    ये एंट्रीज 111 देशों से प्राप्त हुई हैं। इसमें 78 भाषाओं की फिल्में शामिल हैं। जेएफएफ की जूरी ने इन फिल्मों को देखने के बाद 292 फिल्मों को शॉर्टलिस्ट किया है। दिल्ली में आयोजित फेस्टिवल में चार दिनों में चयनित फिल्मों में से 102 फिल्में दिखाई जाएंगी। इनमें 29 देशों की 34 भाषाओं की फिल्में होंगी।

    17 फिल्में पहली बार जेएफएफ दिल्ली में दिखाई जाएंगी यानी उनका प्रीमियर होगा। कुछ फिल्मों का वर्ल्ड प्रीमियर जागरण फिल्म फेस्टिवल के दौरान होगा।

    मार्च 2025 में इस शहर में होगा जागरण फिल्म फेस्टिवल का समापन

    पंकज कपूर का रेट्रोस्पेक्टिव होगा। इस अवसर पर अभिनेता पंकज कपूर उपस्थित रहेंगे और दर्शकों से संवाद भी करेंगे। जेएफएफ के इस संस्करण का कंट्री फोकस पार्टनर वियतनाम है। जेएफएफ के दौरान वियतनाम की कई बेहद खूबसूरत फिल्मों का प्रदर्शन होगा।

    पांच से आठ दिसंबर तक दिल्ली में आयोजित होने के बाद जागरण फिल्म फेस्टिवल का अगला पड़ाव प्रयागराज और वाराणसी होगा। इसके बाद रायपुर, रांची, इंदौर, लखनऊ, कानपुर, सिलिगुड़ी, आगरा, मेरठ, गोरखपुर, पटना, लुधियाना, देहरादून, हिसार और दरभंगा से होते हुए मार्च के पहले सप्ताह में मुंबई में समाप्त होगा। जहां फेस्टिवल के साथ ही अवार्ड नाइट का भी आयोजन होगा।