JFF 2025: अपने अगले पड़ाव में लखनऊ पहुंचा जागरण फिल्म फेस्टिवल, Zee5 के शो Jaanwar की कास्ट के साथ होगी बातचीत
लखनऊ में 19 से 21 सितंबर तक जागरण फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान जी5 पर 26 सितंबर को रिलीज होने वाले शो जानवर- द बीस्ट विद इन की टीम भी मौजूद रहेगी। यह शो सब-इंस्पेक्टर हेमंत कुमार की कहानी है जो एक खौफनाक जाल में फंस जाता है। फिल्म में भुवन अरोड़ा मुख्य भूमिका में हैं और शचींद्र वत्स ने इसका निर्देशन किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जागरण फिल्म फेस्टिवल नवाबों के शहर लखनऊ में आने के लिए पूरी तरह तैयार है। विश्व सिनेमा, दमदार कहानियों और अविस्मरणीय स्क्रीनिंग के तीन दिनों का अनुभव लिए इस यात्रा का अगला पड़ाव लखनऊ है। ये पूरा कार्यक्रम तीन दिन यानी 19 से 21 सितंबर के बीच लखनऊ के फन रिब्लिक मॉल में आयोजित किया जाएगा।
कब स्ट्रीम होगी जानवर?
इसकी टाइमिंग शाम 4 बजे से रखी गई है। इस दौरान 26 सितंबर को जी5 पर प्रीमियर होने वाले शो जानवर की कास्ट भी मौजूद रहेगा। जनावर - द बीस्ट विद इन (Jaanwar- The Beast Within)में भुवन अरोड़ा लीड रोल में नजर आएंगे। इसे शचींद्र वत्स ने डायरेक्ट किया है। ZEE5 ओरिजिनल मनोरंजक ड्रामा अपने समय अनुसार स्ट्रीम होगा।
यह भी पढ़ें- JFF 2025: 'चतुर होना चाहिए,' जागरण फिल्म फेस्टिवल में Divya Khosla ने लड़कियों से की खास अपील
क्या है इसकी कहानी?
यह शो सब-इंस्पेक्टर हेमंत कुमार (भुवन अरोड़ा) की कहानी है, जो एक समर्पित पुलिस अधिकारी है और अपराध के एक खौफनाक जाल में तब फंस जाता है जब एक सिर कटी लाश, चोरी का सोना और एक लापता आदमी मिलकर खौफनाक घटनाओं की एक श्रृंखला शुरू कर देते हैं। जैसे-जैसे वह गहराई में जाता है, हेमंत को न केवल मामले के खतरों का सामना करना पड़ता है, बल्कि आंतरिक लड़ाइयों का भी सामना करना पड़ता है। जब इसके रहस्य उजागर होते हैं, तो ग्राम देवता की विरासत उभरती है। एक संरक्षक आत्मा जो हमें याद दिलाती है कि असली पहचान जन्म से नहीं, बल्कि साहस से बनती है।
क्या है जानवर की कहानी?
हेमंत को उन छिपे रहस्यों के एक ऐसे चक्रव्यूह से गुजरना होगा जहां हर आदमी के अंदर एक जानवर छिपा होता है - कुछ उसे काबू में करने में कामयाब हो जाते हैं, जबकि कुछ उसे आज़ाद कर देते हैं। अंत तक आपके दिमाग में ये प्रश्न बना रहेगा कि कौन शिकारी बनेगा और कौन शिकार?
फिल्म के निर्देशक शचींद्र वत्स एक अवॉर्ड विनिंग संपादक से फिल्म निर्माता बने हैं जिन्हें 'शश्श्श... कोई है' और 'सीआईडी' जैसे चर्चित धारावाहिकों के साथ-साथ 'फिल्मिस्तान', 'राम सिंह चार्ली', 'मित्रों', 'नोटबुक' और 'जवानी जानेमन' जैसी फिल्मों में अपने काम के लिए जाने जाते हैं।
इन पॉपुलर फिल्मों में काम कर चुके हैं भुवन
वहीं लीड एक्टर भुवन अरोड़ा एफटीआईआई के पूर्व छात्र रह चुके हैं। उन्होंने 'शुद्ध देसी रोमांस', 'नाम शबाना', 'चंदू चैंपियन' और पॉपुलर वेब सीरीज 'फर्जी' जैसी फिल्मों में काम किया। इसके अलावा वो लेटेस्ट सीरीज दुपहिया में भी नजर आए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।