Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JFF 2025 Winner List: लापता लेडीज से लेकर MRS तक, जागरण फिल्म फेस्टिवल में बाजी मार गईं ये फिल्में

    बीते साल दुनिया के सबसे लोकप्रिय फेस्टिवल में से जागरण फिल्म फेस्टिवल का आगाज हुआ था। 5 दिसंबर 2024 को शुरू हुआ ये कारवां दिल्ली मेरठ पटना रांची सहित कई अलग-अलग शहरों तक पहुंचा जहां अलग-अलग सितारों ने इस फेस्टिवल का हिस्सा बने लोगों के साथ अपने अनुभव को शेयर किया। अब इस फेस्टिवल में बाजी मारने वाली फिल्मों-डायरेक्टर और एक्टर्स की लिस्ट सामने आ गई है

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Tue, 11 Mar 2025 02:56 PM (IST)
    Hero Image
    जागरण फिल्म फेस्टिवल में जीती फिल्मों की पूरी लिस्ट/ फोटो- Imdb

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जागरण फिल्म फेस्टिवल इंडिया के सबसे बड़े इवेंट्स में से एक है। हर साल इस फिल्म फेस्टिवल का आगाज बहुत ही धूमधाम से होता है, जहां सैकड़ो फिल्मों की अलग-अलग स्क्रीनिंग होती है और उन्हें ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचाया जाता है। ये मंच उन लोगों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जो फिल्म मेकिंग और फिल्म इंडस्ट्री में कुछ करना चाहते हैं। मुकेश छाबड़ा जैसे कास्टिंग डायरेक्टर अपनी क्लासेस से एक्टिंग का सपना देखने वालों की जहां मदद करते हैं, वहीं 'एनिमल' एक्टर सौरभ सचदेवा जैसे सितारे एक्टिंग क्लास देकर उन्हें अभिनय की बारीकियों के बारे में बताते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बार भी जागरण फिल्म फेस्टिवल का आगाज बहुत ही बेहतरीन तरीके से हुआ। 5 दिसंबर 2024 को शुरू हुए इस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन पहले दिल्ली में हुआ। उसके बाद मेरठ से लेकर पटना, लखनऊ, रांची, रायपुर और दरभंगा तक इस फेस्टिवल की गूंज सुनाई दी। अमित साध से लेकर 'पंचायत' के बनराकस और प्रहलाद चा जैसे सितारे इस बड़े फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बने।

    स्क्रीनिंग के अलावा इस फिल्म फेस्टिवल में कई बेहतरीन फिल्मों- डायरेक्टर और एक्टर्स को अलग-अलग कैटेगरी में अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। किस फिल्म और निर्देशक ने कौन सी कैटेगरी में अवॉर्ड जीता और किसने उन्हें अवॉर्ड प्रेजेंट किए नीचे देखें पूरी लिस्ट:

    विनर की पूरी लिस्ट:

    कैटेगरी
    फिल्म  विनर नेम  प्रेजेंटर1  प्रेजेंटर2 
    बेस्ट स्क्रीनप्ले विलेज रॉकस्टार 2  रीमा दास  उषा जाधव मधुरिमा तुली 
    बेस्ट सिनेमेटोग्राफी द स्पार्क -चिंगारी

    अर्जुन नेगी 

    रिसीव बाय- राजेश जी)

    उषा जाधव  मधुरिमा तुली 
    बेस्ट एडिटिंग विलेज रॉकस्टार 2  रीमा दास  मधुरीता दास  ओनिर 
    बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर द स्पार्क -चिंगारी रॉय मेनेजेस जयप्रद देसाई रसल पुकुट्टी
    बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर लापता लेडीज 

    राम संपत 

    रिसीव बाय-वृषाल चव्हाण

    जयप्रद देसाई रसल पुकुट्टी
    बेस्ट शॉर्ट फिल्म-इंडियन द फर्स्ट फिल्म  डायरेक्टर और प्रोड्यूसर- पियूष ठाकुर अमित साध  श्वेता बासु प्रसाद 
    बेस्ट ओटीटी फिल्म मिसेज  डायरेक्टर- आरती कदव अमित साध  श्वेता बासु प्रसाद
    बेस्ट डॉक्यूमेंट्री 6A आकाश गंगा  निर्देशक - निर्मल चंदर डंडरियाल अलेजांद्रो कॉर्टेस डॉ रजनी आचार्य 
    बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर-विनर Gypsy शशि चंद्रकांत खंडारे अनिल शर्मा  -
    बेस्ट डायरेक्टर विलेज रॉकस्टार 2 रीमा दास 2  अनिल शर्मा  -
    फेस्टिवल की सबसे प्रशंसित फिल्म (दर्शकों की पसंद) नमस्ते सर डायरेक्टर- गौरव असरी  रजत कपूर  सामंथा कोचर
    बेस्ट फीचर फिल्म-इंडियन विलेज रॉकस्टार 2  रीमा दास  रजत कपूर  सामंथा कोचर
    बेस्ट एक्टर ओटीटी-फीमेल मिसेज 

    सान्या मल्होत्रा (रिसीव बाय- हरमन बावेजा)

    अलेजांद्रो कॉर्टेस सौरभ सचदेवा 
    बेस्ट एक्टर- मेल लापता लेडीज  स्पर्श श्रीवास्तव (रिसीव बाय- रागिनी श्रीवास्तव) अलेजांद्रो कॉर्टेस सौरभ सचदेवा 
    सिनेमैटिक आर्ट में स्पेशल कंट्रीब्यूशन छबू तुकाराम नागरे रजत कपूर  मधुरीता आनंद 
    अचीवर अवॉर्ड विनीत कुमार सिंह  रजत कपूर  मधुरीता आनंद
    आइकॉन ऑफ इंडियन सिनेमा श्री समीर अनजान  मधुरीता आनंद, जयप्रद देसाई, अनिल शर्मा, रजत कपूर, अलेजांद्रो कॉर्टेस और उषा जाधव

    जागरण फिल्म फेस्टिवल में लगा सितारों का मेला

    जागरण फिल्म फेस्टिवल में इस बार इंडस्ट्री के कई बड़े और दिग्गज सितारों के साथ-साथ न्यू कमर भी शामिल हुए। पंकज कपूर को स्पेशल ट्रिब्यूट देते हुए जहां उनकी बेस्ट फिल्मों की स्क्रीनिंग हुई, तो वहीं खुशी कपूर और आमिर खान के लाडले जुनैद खान भी लखनऊ पहुंचें थे।