Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jagran Film Festival में क्या-क्या होगा खास? बच्चों के लिए किया गया ये खास इंतजाम

    जागरण फिल्म फेस्टिवल 2025 (Jagran Film Festival 2025) दिल्ली में शुरू होने जा रहा है जिसमें सिनेमा प्रेमियों को फिल्मों की स्क्रीनिंग और सितारों से मिलने का अवसर मिलेगा। इस बार बच्चों के लिए एक विशेष खंड बनाया गया है जिसमें एनिमेशन और फीचर फिल्में दिखाई जाएंगी। आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

    By Agency Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Wed, 27 Aug 2025 04:31 PM (IST)
    Hero Image
    जागरण फिल्म फेस्टिवल मे क्या होगा खास (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जागरण फिल्म फेस्टिवल 2025 (JFF) के नए चैप्टर का आगाज दिल्ली में होने वाला है। सिनेमा लवर्स के लिए यह इवेंट बेहद खास होता है। इसमें पहुंचने वाले लोगों को फिल्मों की स्क्रीनिंग और पॉपुलर सितारों से मिलने का मौका मिलेगा। आइए जानते हैं कि जागरण फिल्म फेस्टिवल में क्या कुछ खास होने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चों के लिए बनाया गया अलग स्पेशल सेक्शन

    जगरण फिल्म फेस्टिवल में आमतौर पर 18 साल से ऊपर के दर्शकों के लिए फिल्में चुनी जाती हैं, लेकिन इस बार टैगलाइन 'Good Cinema for Everyone' को सच बनाते हुए बच्चों के लिए अलग सेक्शन बनाया गया है।

    इसके बारे में बता दें कि यह सेक्शन सुबह के स्लॉट में रखा जाएगा। इसमें एनीमेशन फिल्म, फीचर फिल्म और डॉक्यूमेंट्री शामिल होंगी, जो बच्चों की पसंदीदा थीम जैसे – दोस्ती, एडवेंचर, कल्पना, हिम्मत और संवेदनशीलता पर आधारित होंगी।

    यह भी पढ़ें- JFF 2025: गुरुदत्त के 100 साल का जश्न मनाएगा जागरण फिल्म फेस्टिवल, आर बाल्की बनेंगे खास मेहमान

    बच्चों के लिए इन फिल्मों की होगी स्क्रीनिंग

    जागरण फिल्म फेस्टिवल में धनक, सुमी, नानी तेरी मोरनी, अप्पू, गांधी एंड कंपनी, अगर मगर किंतु लेकिन परंतु, बाइसिकल डेज, फ्रेंड्स बुक और छोटा भीम की स्क्रीनिंग रखी गई है।

    स्पेशली-एबल्ड ऑडियंस के लिए होगा खास स्लॉट

    सिनेमा प्रेमियों के लिए JFF में इस बार एक स्पेशल स्लॉट लाया गया है, जो खासकर ऑटिस्टिक दर्शकों यानी स्पेशली-एबल्ड ऑडियंस के लिए होगा। इस सेक्शन में दिखाई जाने वाली फिल्में तन्वी द ग्रेट और सितारे जमीन पर है।

    FIPRESCI का जुड़ाव

    जगरण फिल्म फेस्टिवल ने कई सालों की मेहनत के बाद अब FIPRESCI के साथ आधिकारिक साझेदारी कर ली है।

    FIPRESCI के बारे में बता दें कि यह दुनिया की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित फिल्म क्रिटिक्स एसोसिएशन है, जिसके सदस्य 50 से ज्यादा देशों में हैं।

    कान्स, बर्लिन, वेनिस और टोरंटो जैसे बड़े फेस्टिवल में इसका स्वतंत्र जूरी अवॉर्ड दिया जाता है।

    कौन हैं वोंग कार-वाई?

    • हॉन्गकॉन्ग के लीजेंडरी डायरेक्टर हैं, जो अपने अनोखे स्टोरीटेलिंग और विजुअल स्टाइल के लिए जाने जाते हैं।
    • पहले चीनी डायरेक्टर जिन्होंने कान्स में बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड जीता (फिल्म: Happy Together, 1997)।
    • उनकी फिल्मों में In the Mood for Love (2000), Chungking Express (1994), Happy Together (1997), 2046 (2004), The Grandmaster (2013) शामिल हैं।
    • उनकी फिल्मों की खासियत: खूबसूरत रंगों का इस्तेमाल, ड्रीमी सिनेमैटोग्राफी और प्यार, यादों और समय पर गहरी कहानियां।

    इस रेट्रोस्पेक्टिव के जरिए JFF दर्शकों को मौका देगा दुनिया के सबसे बड़े फिल्ममेकर्स में से एक की कला को करीब से देखने का।

    यह भी पढ़ें- Jagran Film Festival में इस बार होगा दो बड़ी फिल्मों का प्रीमियर, मिलेगा कलाकारों से बातचीत करने का मौका