11th Jagran Film Festival 2023: भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय सिनेमा के आइकॉनिक रिट्रोस्पेक्टिव का होगा प्रदर्शन
Jagran Film Festival 2023 जागरण फिल्म फेस्टिवल (Jagran Film Festival) अपने ग्यारहवें संस्करण के साथ लौटने को तैयार है । उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से रजनीगंधा द्वारा प्रस्तुत इस वर्ष का फेस्टिवल वादा करता है कि यह सिनेमा जगत का भव्य उत्सव होगा । इस फेस्टिवल में सिनेमा जगत की दो मशहूर हस्तियां शिरकत करने वाली हैं ।
नई दिल्ली, जेएनएन। Jagran Film Festival 2023: इस फेस्टिवल में शिरकत करेंगी सिनेमा जगत की दो अग्रणी हस्तियां- अंतर्राष्ट्रीय अभिनेता अनुपम खेर जो भारतीय सिनेमा का प्रतिनिधित्व करेंगे और जाने माने फिल्म निर्देशक व निर्माता माजिद मजीदी जो अंतर्राष्ट्रीय सिनेमा की नुमाइंदगी करेंगे
राष्ट्रीय, 19 जुलाई 2023: बहुप्रतीक्षित जागरण फिल्म फेस्टिवल अपने ग्यारहवें संस्करण के साथ लौटने को तैयार है, इस बार यह ला रहा है भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय सिनेमा के रेट्रोस्पेक्टिव का आकर्षक मिश्रण। उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से, रजनीगंधा द्वारा प्रस्तुत इस वर्ष का फेस्टिवल वादा करता है कि यह सिनेमा जगत का भव्य उत्सव होगा।
माजिद मजीदी और अनुपम खेर की शिरकत
इस फेस्टिवल में सिनेमा जगत की दो मशहूर हस्तियां शिरकत करने वाली हैं, एक हैं वैश्विक अभिनेता अनुपम खेर जो भारतीय सिनेमेटिक रिट्रोस्पेक्टिव का प्रतिनिधित्व करेंगे; और दूसरे हैं ऑस्कर नॉमिनेटिड फिल्म निर्देशक व निर्माता माजिद मजीदी, जो अंतर्राष्ट्रीय सिनेमेटिक रिट्रोस्पेक्टिव की नुमाइंदगी करेंगे।
कई दशकों से अभिनय में सक्रिय श्री खेर ने खुद को भारतीय फिल्म उद्योग के एक प्रतिभाशाली एवं सराहनीय कलाकार के तौर पर स्थापित किया है। इस रिट्रोस्पेक्टिव का लक्ष्य है उनकी अद्भुत परफॉरमेंस का जश्न मनाते हुए उनकी उल्लेखनीय यात्रा का सम्मान करना जिन्होंने भारतीय व अंतर्राष्ट्रीय सिनेमा पर अमिट छाप छोड़ी है। फेस्टिवल के भव्य उद्घाटन के दौरान श्री खेर उपस्थित ऑडियेंस के साथ फिल्म उद्योग की वर्तमान स्थिति पर बातचीत करेंगे।
इस जानकारीपूर्ण चर्चा के बाद उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ’द सिग्नेचर’ को प्रदर्शित किया जाएगा, जो अभी रिलीज़ नहीं हुई है। यानी, जागरण फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म का विश्व प्रीमियर होने जा रहा है, भारतीय ओपनिंग फिल्म के अंतर्गत। इस मास्टरपीस फिल्म में श्री खेर मुख्य पात्र की भूमिका में दिखाई देंगे।
जागरण फिल्म फेस्टिवल में आने के अपने उत्साह को साझा करते हुए श्री अनुपम खेर ने कहा, ’’जागरण फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनना मेरे लिए बहुत ही खुशी का विषय है। इस आयोजन में मैं न सिर्फ सिनेमा का दिलचस्प भारतीय रेट्रोस्पेक्टिव साझा कर सकता हूं बल्कि इस शानदार मंच पर, बतौर ओपनिंग फिल्म, अपनी फिल्म द सिग्नेचर का प्रतिनिधित्व भी कर सकता हूं। इस तरह के मंचों के माध्यम से इंडस्ट्री का लक्ष्य न केवल भारतीय सिनेमा के महत्व पर बल देना है बल्कि आकांक्षी फिल्मकारों के लिए बेहतर ढंग से कहानी दिखाने की जरूरत पर चर्चा करना भी है।’’
जागरण फिल्म फेस्टिवल के इस संस्करण में ऑडियंस को सही मायनों में किस्सागोई का अद्भुत अनुभव मिलेगा, क्योंकि इसमें पेश किया जाएगा कहानी सुनाने का ऐसा अनूठा ढंग जो निश्चित रूप से विचारों को प्रदीप्त करेगा और कल्पनाशीलता को मंत्रमुग्ध कर देगा। श्री मजीदी विश्व सिनेमा के बहुत ही प्रतिष्ठित व दुनिया भर में प्रसिद्ध निर्देशक व निर्माता हैं। उन्होंने स्वयं को एक ऐसी रचनात्मक ताकत के तौर पर स्थापित किया है जिन पर गंभीरता से विचार किया जाता है। फिल्म निर्माण के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान को सम्मानित करने के लिए यह फेस्टिवल गर्व के साथ उनके काम का रेट्रोस्पेक्टिव प्रस्तुत कर रहा है ताकि दर्शकों को उनकी बेहतरीन कलात्मकता एवं फिल्मोग्राफी में गहराई से उतरने का सुअवसर प्राप्त हो।
वैश्विक फिल्म उद्योग के मौजूदा परिदृश्य पर बात करते हुए श्री माजिद मजीदी ने कहा, ’’प्रतिष्ठित जागरण फिल्म फेस्टिवल में आमंत्रित किया जाना मेरे लिए बेहद खुशी और फख्र की बात है। सिनेमा का अंतर्राष्ट्रीय रेट्रोस्पेक्टिव साझा करना और वैश्विक फिल्म उद्योग के वर्तमान परिदृश्य पर विचार करना मेरे लिए बहुत अच्छा मौका है। सिनेमा के निरंतर विकसित होते हुए परिदृश्य से गुजरते हुए यह बहुत आवश्यक है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म के उभरते क्षेत्र को एक्सप्लोर किया जाए और वैश्विक पहचान हासिल करने वाली फिल्मों को देखा जाए।’’
जागरण प्रकाशन लिमिटेड के सीनियर वीपी-स्ट्रेटजी एवं ब्रांड डैवलपमेंट श्री बसंत राठौड़ ने कहा, ’’इस वर्ष का जागरण फिल्म फेस्टिवल सिनेमा का मंत्रमुग्ध कर देने वाला स्त्रोत होने का वादा करता है। भारतीय रेट्रोस्पेक्टिव में अनुपम खेर और अंतर्राष्ट्रीय रेट्रोस्पेक्टिव में माजिद मजीदी के अभूतपूर्व कार्य का उत्सव मनाते हुए हम बहुत रोमांचित हैं। ये दो सिनेमाई दिग्गज हैं जिनकी कला सरहदों को पार कर जाती है और दुनिया भर के दर्शकों को प्रेरित करती है। आईए, एक यादगार सिनेमाई सफर के लिए हमारे साथ जागरण फिल्म फेस्टिवल में शामिल होईए।’’
दुनिया का सबसे बड़ा ट्रैवलिंग फिल्म फेस्टिवल 3 अगस्त 2023 से आरंभ हो रहा है, दिल्ली से चलकर यह मुंबई तक पहुंचेगा और इस बीच कई शहरों में जाएगा जिनमें शामिल हैं- कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, बरेली, देहरादून, हिसार, गुरुग्राम, लुधियाना, पटना, दरभंगा, रांची, रायपुर, इंदौर व सिलिगुड़ी। फेस्टिवल की आधिकारिक वैबसाइट www.jff.co.in पर आखिरी तारीख 1 सितंबर 2023 तक प्रविष्टियां जमा कराई जा सकती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।