Jacqueline Fernandez: सुकेश चंद्रशेखर से शादी करना चाहती थीं जैकलीन फर्नांडीज, सच्चाई पता चलने पर....
Jacqueline Fernandez एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज इन दिनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के चलते सुर्खियां बटोरी रही हैं। अब जानकारी आ रही है कि एक्ट्रेस सुकेश की बारे में जानने के बाद भी उसके संपर्क में थी और उससे शादी करने की योजना बना रहीं थीं।

नई दिल्ली, जेएनएन।Jacqueline Fernandez: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस को दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EoW) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था, जहां उनसे लगभग 8 घंटों तक पूछताछ की गई। अब जानकारी का आ रही है कि जैकलीन सुकेश का इतिहास जानने के बाद भी संपर्क में थीं और सुकेश से शादी करने की भी योजना बना रही थीं।
सुकेश के लगातार संपर्क में थी एक्ट्रेस
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, जैकलीन फर्नांडीज सुकेश चंद्रशेखर से इतनी प्रभावित थी कि उन्होंने उसके अपराधों के बारे में जानने के बाद भी लगातार महाठग के संपर्क में थीं। ईओडब्ल्यू के पुलिस आयुक्त रविंवर यादव ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बताया, जैकलीन फर्नांडीज ने सुकेश का आपराधिक इतिहास जानने के बाद भी अपने संबंधों को बरकरार रखा था।
View this post on Instagram
नोरा ने बनाईं दूरी
साथ ही रिपोर्ट में बताया गया है कि सुकेश की सच्चाई जानने के बाद नोरा फतेही ने खुद को उससे दूर कर लिया था। वहीं, रिपोर्ट की मानें तो नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडिस मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीधे तौर पर शामिल नहीं हैं।
View this post on Instagram
आपको बात दें, सुकेश ने जैकलीन को कई करोड़ों के महंगे गिफ्ट्स दिए थे। जिसमें ज्वैलरी, घोडा और कार आदि शामिल हैं। साथ ही कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि, ठग सुकेश ने एक्ट्रेस के परिवार के लोगों को भी कई कीमती तोहफे भेंट किए हैं। वहीं, सुकेश पर आरोप हैं कि उसने खुद को अदिति सिंह और उसकी बहन के सामने खुद को फोन पर केंद्रीय गृह सचिव और कानून सचिव के रूप में पेश किया था।
जैकलीन फर्नांडीज का वर्कफ्रंट
वहीं, बात अगर जैकलीन फर्नांडीज के वर्कफ्रंट की करें तो वो जल्द ही अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु में नजर आने वाली हैं। ये पौराणिक फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा वो रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म सर्कस में रणवीर सिंह के साथ मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं। कॉमेडी से भरपूर ये फिल्म साल 1975 में आई फिल्म अंगूर का आधिकारिक रीमेक है। ये फिल्म इस साल क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।