Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैकलीन फर्नांडिस के Instagram पर चाहनेवालों की संख्या हुई 3 करोड़, ऐसे जाहिर की ख़ुशी

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Tue, 09 Jul 2019 10:14 PM (IST)

    जैकलीन फर्नांडिस की इस उपलब्धि पर उन्हें शिल्पा शेट्टी प्रीति जिंटा फराह खान और डायना पेंटी जैसे कलाकारों ने भी बधाई दी हैंl (फोटो साभार -Instagram)

    जैकलीन फर्नांडिस के Instagram पर चाहनेवालों की संख्या हुई 3 करोड़, ऐसे जाहिर की ख़ुशी

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस के सोशल मीडिया Instagram पर 30 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैl इसके चलते फर्नांडिस की फैन फॉलोइंग का पता चलता हैl जैसे ही जैकलिन फर्नांडिस के सोशल मीडिया पर 30 मिलियन फॉलोअर्स पूरे हुए उन्होंने अपने फॉलोअर्स का आभार व्यक्त करना शुरू कर दिया हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैकलिन फर्नांडिस के फैन्स भी इस मौके पर उन्हें ढेरों बधाई दे रहे हैंl जैकलिन भी इस बात को समझते हुए व्यक्तिगत तौर पर अपने फैन्स का आभार व्यक्त कर रही हैंl इस उपलब्धि पर उन्हें शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty), प्रीति जिंटा (Preity Zinta), फराह खान (Farah Khan) और डायना पेंटी (Diana Penty) जैसे कलाकारों ने भी बधाई दी हैंl

    गौरतलब है कि जैकलिन फर्नांडिस अपने इंस्टाग्राम पर बहुत एक्टिव हैl वह इसपर अपने फिटनेस रूटीन से लेकर किताबें और यात्रा से जुड़ी हुई चीजें शेयर करती रहती हैंl इसके चलते अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से वह लगातार अपने फैन्स के संपर्क में बनी रहती हैंl जैकलिन फर्नांडिस अपने सोशल मीडिया पर अपने क्रिएटिव लुक्स और मेकअप को लेकर भी अच्छी-अच्छी टिप्स शेयर करती रहती हैंl इसके चलते उनका फैशन स्टेटमेंट बना रहता हैंl साथ ही, वह कई वीडियो भी बनाकर शेयर करती रहती हैl

    यह भी पढ़ें: Arjun Kapoor और Ranveer Singh का ब्रोमांस फिर आया नजर, रणवीर को बताया फिल्म इंडस्ट्री का असली चॉकलेट बॉय

    जैकलिन फर्नांडिस जल्द फिल्म ‘किक 2’ में नजर आएंगीl इस फिल्म में उनके अलावा सलमान खान की अहम भूमिका हैंl इस फिल्म का निर्देशन और निर्माण साजिद नादियाडवाला करने वाले हैंl यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज होनेवाली हैंl इस फिल्म के पहले भाग में भी इन दोनों की अहम भूमिका थीl