Jacqueline Fernandez News: जैकलीन फर्नांडीज और पिंकी ईरानी के बयानों में कॉन्ट्रडिक्शन, EOW का खुलासा
Jacqueline Fernandez News जैकलीन फर्नांडीज और पिंकी ईरानी के वक्तव्य में दिल्ली पुलिस की EOW को कॉन्ट्रडिक्शन मिला हैl इसके चलते अब जैकलीन फर्नांडीज को दुबारा पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता हैl इस बीच नोरा फतेही से पूछताछ जारी हैl
नई दिल्ली, जेएनएनl Jacqueline Fernandez News: सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नई दिल्ली की इकोनामिक ऑफेंस विंग ने खुलासा किया है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज और सुकेश चंद्रशेखर की खास पिंकी ईरानी की बातों में अंतर पाया हैl बुधवार को जैकलीन फर्नांडीज और पिंकी ईरानी को घंटों दिल्ली पुलिस के इकोनामिक ऑफेंस विंग के अधिकारियों ने पूछताछ की हैl इसके बाद दोनों को साथ बिठाकर भी पूछताछ किया गयाl इसमें पुलिस को दोनों के बयानों में अंतर मिला हैl
नोरा फतेही और पिंकी ईरानी को साथ बिठाकर पूछताछ जारी
अब नोरा फतेही और पिंकी ईरानी को साथ बिठाकर गुरुवार को पूछताछ की जाएगीl इस बीच नोरा फतेही पुलिस पूछताछ कक्ष पहुंच चुकी हैl दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने इस बारे में बताते हुए कहा, 'हम पिंकी ईरानी और नोरा फतेही से कुछ बातों का स्पष्टीकरण चाहते हैंl इसके लिए हमने आज उन्हें बुलाया हैl'
View this post on Instagram
नोरा फतेही सुकेश चंद्रशेखर के क्रिमिनल रिकॉर्ड के बारे में नहीं जानती थी
इसके पहले नोरा फतेही ने कहा है कि वह सुकेश चंद्रशेखर के क्रिमिनल रिकॉर्ड के बारे में नहीं जानती थीl एजेंसी इससे पहले नोरा फतेही से 6 से 7 घंटे पूछताछ कर चुकी है और उनका बयान बयान दर्ज कर चुकी हैl उन्हें एक बार फिर पूछताछ के लिए बुलाया गया है और उनसे कुछ और सवालों के जवाब मांगे जाएंगेl
View this post on Instagram
जैकलीन फर्नांडीज को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है
इस बीच जैकलीन फर्नांडीज को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता हैl हालांकि तारीख का निर्णय नहीं लिया गया हैl वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह भी बताया कि नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडीज के बीच कोई मामले में कोई सीधा संबंध नहीं पाया गया हैl जैकलीन फिल्म एक्ट्रेस हैl उनके और सुकेश चंद्रशेखर की कई रोमांटिक तस्वीरें भी वायरल हुईं हैl हालांकि उन्होंने मामले में किसी भी प्रकार से संलिप्त होने से इनकार किया हैl उन्हें हाल ही में सशर्त विदेश जाने की अनुमति मिली थीl
View this post on Instagram
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।