Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jacqueline Fernandez News: जैकलीन फर्नांडीज और पिंकी ईरानी के बयानों में कॉन्ट्रडिक्शन, EOW का खुलासा

    Jacqueline Fernandez News जैकलीन फर्नांडीज और पिंकी ईरानी के वक्तव्य में दिल्ली पुलिस की EOW को कॉन्ट्रडिक्शन मिला हैl इसके चलते अब जैकलीन फर्नांडीज को दुबारा पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता हैl इस बीच नोरा फतेही से पूछताछ जारी हैl

    By Rupesh KumarEdited By: Updated: Thu, 15 Sep 2022 01:51 PM (IST)
    Hero Image
    Jacqueline Fernandez News: जैकलीन से पूछताछ की जा रही हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Jacqueline Fernandez News: सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नई दिल्ली की इकोनामिक ऑफेंस विंग ने खुलासा किया है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज और सुकेश चंद्रशेखर की खास पिंकी ईरानी की बातों में अंतर पाया हैl बुधवार को जैकलीन फर्नांडीज और पिंकी ईरानी को घंटों दिल्ली पुलिस के इकोनामिक ऑफेंस विंग के अधिकारियों ने पूछताछ की हैl इसके बाद दोनों को साथ बिठाकर भी पूछताछ किया गयाl इसमें पुलिस को दोनों के बयानों में अंतर मिला हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोरा फतेही और पिंकी ईरानी को साथ बिठाकर पूछताछ जारी

    अब नोरा फतेही और पिंकी ईरानी को साथ बिठाकर गुरुवार को पूछताछ की जाएगीl इस बीच नोरा फतेही पुलिस पूछताछ कक्ष पहुंच चुकी हैl दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने इस बारे में बताते हुए कहा, 'हम पिंकी ईरानी और नोरा फतेही से कुछ बातों का स्पष्टीकरण चाहते हैंl इसके लिए हमने आज उन्हें बुलाया हैl'

    View this post on Instagram

    A post shared by ianslife_in (@ianslife_in)

    नोरा फतेही सुकेश चंद्रशेखर के क्रिमिनल रिकॉर्ड के बारे में नहीं जानती थी

    इसके पहले नोरा फतेही ने कहा है कि वह सुकेश चंद्रशेखर के क्रिमिनल रिकॉर्ड के बारे में नहीं जानती थीl एजेंसी इससे पहले नोरा फतेही से 6 से 7 घंटे पूछताछ कर चुकी है और उनका बयान बयान दर्ज कर चुकी हैl उन्हें एक बार फिर पूछताछ के लिए बुलाया गया है और उनसे कुछ और सवालों के जवाब मांगे जाएंगेl

    View this post on Instagram

    A post shared by OfficialJustNews (@officialjustnews)

    जैकलीन फर्नांडीज को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है

    इस बीच जैकलीन फर्नांडीज को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता हैl हालांकि तारीख का निर्णय नहीं लिया गया हैl वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह भी बताया कि नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडीज के बीच कोई मामले में कोई सीधा संबंध नहीं पाया गया हैl जैकलीन फिल्म एक्ट्रेस हैl उनके और सुकेश चंद्रशेखर की कई रोमांटिक तस्वीरें भी वायरल हुईं हैl हालांकि उन्होंने मामले में किसी भी प्रकार से संलिप्त होने से इनकार किया हैl उन्हें हाल ही में सशर्त विदेश जाने की अनुमति मिली थीl

    View this post on Instagram

    A post shared by Daily.Reels. (@uravashi_rutela_)