Jacqueline Fernandez Money Laundering Case: जैकलीन फर्नांडीज के वकील का दावा, एक्ट्रेस हुई षड्यंत्र का शिकार, गया ठगा
Jacqueline Fernandez Money Laundering Case सुकेश चंद्रशेखर पर 215 करोड़ रुपए ठगने का आरोप लगा हैl वहीं जैकलीन फर्नांडीज पर इन पैसों से संदिग्ध लेन-देन करने का आरोप लगा हैl जैकलीन फर्नांडीज की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी पसंद की गई हैl

नई दिल्ली, जेएनएनl Jacqueline Fernandez Money Laundering Case: जैकलीन फर्नांडीज को एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट ने सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अभियुक्त बनाया हैl दिल्ली कोर्ट में दायर चार्जशीट में जैकलीन फर्नांडीज का नाम शामिल किया हैl जैकलीन फर्नांडीज के वकील ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनकी क्लाइंट षड्यंत्र का शिकार हो गई हैl
जैकलीन फर्नांडीज के वकील ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक्ट्रेस का बचाव किया है
जैकलीन फर्नांडीज के वकील ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक्ट्रेस का नाम आने के बाद यह वक्तव्य दिया हैl गौरतलब है कि सुकेश चंद्रशेखर को दिल्ली पुलिस ने आदित्य सिंह और शिविंदर सिंह से 215 करोड़ रुपए की धन उगाही की थी, जोकि रैनबैक्सी फर्म के प्रमोटर भी हैंl जैकलीन फर्नांडीज और सुकेश चंद्रशेखर एक दूसरे को डेट कर रहे थेl जैकलीन फर्नांडीज और सुकेश चंद्रशेखर की कई तस्वीरें भी वायरल हुई थीl इनमें दोनों को एक-दूसरे के करीब देखा जा सकता हैl
जैकलीन फर्नांडीज किक, भूत पुलिस विक्रांत रोणा जैसी फिल्मों में नजर आई हैं
जैकलीन फर्नांडीज किक, भूत पुलिस विक्रांत रोणा जैसी फिल्मों में नजर आई हैंl जैकलीन फर्नांडीज के वकील ने दावा किया, 'जैकलीन फर्नांडीज ने जांच एजेंसियों से जांच के दौरान पूरा सहयोग किया थाl इसके अलावा उन्हें जितने भी समन भेजे गए थे, उन्होंने सभी अटेंड किए हैंl'
जैकलीन फर्नांडीज ने एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट को केस से जुड़ी सभी सूचनाएं दी है
वकील ने यह भी कहा कि जैकलीन फर्नांडीज ने एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट को केस से जुड़ी सभी सूचनाएं दी हैl हालांकि एजेंसी ने उनकी सराहना करने के बजाय उन्हें मामले में अभियुक्त बना दिया हैl वह एक बड़े क्रिमिनल कांस्पीरेसी का शिकार हो गई हैl जैकलीन फर्नांडीज फिलहाल भारत में है और उनके देश छोड़ने पर रोक लग सकती हैl वहीं उनकी मुश्किलें भी बढ़ सकती हैl जैकलीन फर्नांडीज की फिल्में काफी पसंद की जाती हैl वह कई फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुकी हैl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।