Jacqueline Fernandez और सुकेश चंद्रशेखर के 'किस' की नई फोटो 'लीक', 'लव बाइट' की तस्वीरें हो रही हैं वायरल
Jacqueline Fernandez Conman Kiss जैकलीन फर्नांडिस की नई फोटो वायरल हो रही हैl इसमें उन्हें सुकेश चंद्रशेखर के साथ देखा जा सकता हैl सुकेश चंद्रशेखर जैकलीन फर्नांडिस को किस कर रहे हैंl वहीं इस अवसर पर जैकलीन फर्नांडिस की गाल पर लव बाइट का निशान भी नजर आ रहा हैl

नई दिल्ली, जेएनएनl Jacqueline Fernandez Conman Kiss: जैकलीन फर्नांडिस इन दिनों ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ अफेयर को लेकर चर्चा में हैl अब एक नई फोटो जारी हुई है, इसमें जैकलीन फर्नांडिस को सुकेश चंद्रशेखर किस करते नजर आ रहे हैंl वहीं इसमें जैकलीन फर्नांडिस की गाल पर लव बाइट भी नजर आ रहा हैl जैकलीन फर्नांडिस इन दिनों अपने विवादित अफेयर को लेकर खबरों में हैl दरअसल उन पर आरोप है कि वह ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ संपर्क में थीl
सुकेश चंद्रशेखर जैकलीन फर्नांडिस को नाक पर किस कर रहे हैं
सुकेश चंद्रशेखर पर सवा दो सौ करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है और सुकेश चंद्रशेखर ने मनी लॉन्ड्रिंग की कमाई से 25 से 30 करोड़ जैकलीन फर्नांडिस पर भी खर्च करने की बात कही जा रही हैl अब इस बीच जैकलीन फर्नांडिस की नई फोटो वायरल हो रही हैl इसमें उन्हें सुकेश चंद्रशेखर के साथ देखा जा सकता हैl सुकेश चंद्रशेखर जैकलीन फर्नांडिस को नाक पर किस कर रहे हैंl वहीं इस अवसर पर जैकलीन फर्नांडिस की गाल पर लव बाइट का निशान भी नजर आ रहा हैl इस मौके पर जैकलीन फर्नांडिस ने प्रिंटेड टॉप पहन रखा हैl वहीं सुकेश चंद्रशेखर ने हुडी पहन रखी हैl
View this post on Instagram
जैकलीन फर्नांडिस सुकेश चंद्रशेखर को डेट करने की बात को नकार चुकी है
तस्वीरों से साफ दिखता है कि दोनों में खास रिश्ता हैl हालांकि जैकलीन फर्नांडिस सुकेश चंद्रशेखर को डेट करने की बात को नकार चुकी है लेकिन यह तस्वीर कुछ और ही बयां कर रहा हैl इस मामले में एक वक्तव्य में जैकलीन फर्नांडिस ने कहा था कि वह मामले में खुद एक पीड़ित हैl सुकेश चंद्रशेखर ने अपनी पहचान एक मीडिया बैरन के तौर पर की थीl सुकेश चंद्रशेखर ने इसके पहले खुलासा किया था कि वह जैकलीन फर्नांडिस को डेट कर रहे थेl
Sukesh Chandrashekhar gave Jacqueline Fernandez a gift worth crores and Nora Fatehi got a car, the ED said in the extortion against the alleged conman. pic.twitter.com/5eFXQzD5BO
— Sameet Thakkar (@thakkar_sameet) December 4, 2021
सुकेश चंद्रशेखर ने कहा था, 'मैं जैकलीन फर्नांडिस के साथ रिश्ते में थाl'
इस बारे में बताते हुए सुकेश चंद्रशेखर ने कहा था, 'मैं जैकलीन फर्नांडिस के साथ रिश्ते में थाl इसके चलते मैंने उन्हें कई महंगे उपहार दिए थेl' जैकलीन फर्नांडिस को इसके पहले छप्पन लाख का घोड़ा, करोड़ों की गाड़ियां और कई महंगी ज्वेलरी दी गई हैl इसके पहले जैकलीन फर्नांडिस के एक गाल पर सुकेश चंद्रशेखर किस करते नजर आए थेl वहीं इस फोटो में वह उनकी नाक पर किस करते नजर आ रहे हैंl सुकेश चंद्रशेखर जेल में बंद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।