Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jacqueline Fernandez ने सोशल मीडिया पर फैंस से की अपील, कहा- ‘जितना हो सके दूसरों की मदद करें’

    By Nitin YadavEdited By:
    Updated: Sat, 15 May 2021 11:48 AM (IST)

    कोरोना वायरस की दूसरी लहर के भयावह रूप के बीच बॉलीवुड सेलेब्स लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लोगों का हौसला बढ़ा रहे हैं। अब जैकलीन फर्नांडिस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें वो लोगों से एक-दूसरे की मदद करने की अपील कर रही हैं।

    Hero Image
    Jacqueline Fernandez appealed to fans on social media. photo source @jacquelinef143 instagram.

    नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना वायरस की दूसरी लहर के भयावह रूप के बीच बॉलीवुड सेलेब्स लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लोगों का हौसला बढ़ा रहे हैं और अपने आस-पास लोगों की मदद करने की अपली कर रहे हैं। इसी बीच जैकलीन फर्नांडिस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तस्वीर के साथ एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वो अपने फैंस से लोगों की मदद करने की अपील कर रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फोटो में एक्ट्रेस ब्लू कलर की टी-शर्ट और जींस पहने एक मिरर के पास बैठी मुस्कुराती नजर आ रही हैं। उनकी इस पोस्ट को इंस्टाग्राम पर काफी पसंद किया जा रहा है, पोस्ट को अब तक (खबर लिखें जाने तक) 7 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। तस्वीर को इंस्टग्राम पर शेयर कर उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘मजबूत रहें, सुरक्षित रहें, स्वस्थ रहें, जितना हो सके दूसरों की मदद करें। हमेशा प्यार और दया फैलाएं! हम सभी अपने-अपने तरीकों से महामारी से लड़ रहे हैं।’

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143)

    उन्होंने आगे लिखा, ‘आइए हम सभी के साथ सहानुभूति और समझदारी रखें.. एक-दूसरे के लिए होने दें! दया की अपनी कहानियों को हमारे साथ शेयर करते रहें और हम प्यार, एक्ता जैसे शब्दों को फैलाने में मदद करें’

    बता दें कि हाल ही में उन्होंने इस मुश्किल दौर में लोगों की मदद के लिए योलो नाम के एक फाउंडेशन की स्थापना की थी। फाउंडेशन की जानकारी शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘हमारा ये एक जीवन है, जो कुछ भी हम कर सकते हैं उसे इस दुनिया में करने के लिए करें! मुझे योलो फाउंडेशन के लॉन्च की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है। दयालुता की कहानियां बनाने और शेयर करने के लिए एक पहल।’

    उन्होंने आगे लिखा, ‘इस चुनौतीपूर्ण वक्त में योलो फाउंडेशन कई एनजीओ के साथ मिलकर काम करेंगा। ये जानने के लिए कि आप योगदान दे सकते हैं और अपने आस-पास के जीवन में बदलाव ला सकते हैं।’

    comedy show banner
    comedy show banner