Jack Ryan: जॉन क्रासिंस्की की पॉपुलर सीरीज 'जैक रायन' का चौथा सीजन इस दिन होगा रिलीज
Jack Ryan Fourth Season जैक रायन का चौथे सीजन अब जल्द आने वाला है जिसकी रिलीज डेट का खुलासा हो गया है । कहा जा रहा है कि चौथा सीजन आखिरी होगा। इसके बाद जैक रयान खत्म हो जाएगा।

नई दिल्ली, जेएनएन। Jack Ryan Fourth Season : जॉन क्रासिंस्की की पॉपुलर सीरीज ' जैक रायन' के अब तक तीन सीजन रिलीज हो चुके है । दर्शकों को तीनों ही सीजन काफी पसंद आए है। वहीं अब जैक रायन के फैंस के लिए एक गुड न्यूज है। इस सीरीज का चौथे सीजन अब जल्द आने वाला है, जिसकी रिलीज डेट का खुलासा हो गया है । कहा जा रहा है कि चौथा सीजन आखिरी होगा। इसके बाद 'जैक रायन' खत्म हो जाएगा।
एक बार में दो एपिसोड होंगे रिलीज
रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्ट्रीमर सीजन चार के साथ सीरीज को खत्म करने की योजना बना रहा है। इसकी रिलीज डेट 30 जून है। बता दें इसका तीसरा सीजन 21 दिसंबर साल 2022 को रिलीज हुआ था। वहीं ठीक 6 महीने बाद चौथा और आखिरी सीजन आ रहा है। जैक रायन का सीजन 4 सबसे छोटा होगा। इसमें छह एपिसोड शामिल होंगे, पहले तीन सीज़न में से प्रत्येक से दो कम। सीजन 4 एक बार में दो एपिसोड रिलीज करेगा, जिससे 14 जुलाई को सीरीज का समापन होगा।
View this post on Instagram
ये स्टार्स आएंगे नजर
श्रृंखला में जैक रायन के रूप में जॉन क्रासिंस्की, जेम्स ग्रीर के रूप में वेन्डेल पियर्स, माइक नवंबर के रूप में माइकल केली और सीआईए के कार्यवाहक निदेशक एलिजाबेथ राइट के रूप में बेट्टी गेब्रियल नजर आएंगे। इसके अलावा एब्बी कोर्निश कैथी मुलर के रूप में लौट रहे हैं।
टॉम क्लैंसी की जैक रयान अमेज़ॅन स्टूडियो, पैरामाउंट टेलीविज़न स्टूडियो और स्काईडांस टेलीविजन द्वारा सह-निर्मित है, और एंड्रयू फॉर्म, एलिसन सीगर, जॉन क्रासिंस्की, वॉन विल्मोट, ब्रैड फुलर और माइकल बे द्वारा निर्मित कार्यक्रम है। इसके अतिरिक्त, टॉम क्लैंसी और स्काईडांस टेलीविजन के डेविड एलिसन, डाना गोल्डबर्ग, और मैट थूनेल कार्यकारी वॉन विल्मोट, मेस न्यूफेल्ड और कार्लटन क्यूस के साथ चौथे सीजन का निर्माण करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।