John krasinski को मिला 'सेक्सीयस्ट मैन अलाइव' का टैग, एक्शन सीरीज 'जैक रायन' के लिए हैं फेमस
Who is Sexiest Man Alive 2024 दुनियाभर में खूबसूरती फैशन से जुड़े कई कॉम्पिटिशन होते हैं। किसी को अपनी खूबसूरती से पहचान मिलती है तो किसी को अपने फीजीक के लिए। कई बार आपके मन में सवाल आता होगा कि दुनिया का सबसे सुंदर आदमी या औरत कौन हैं। ऐसे ही एक सवाल के जवाब देते हुए पीपल मैगजीन ने दुनिया के सबसे सेक्सी इंसान का नाम बताया है।

नई दिल्ली: Who is Sexiest Man Alive 2024: दुनिया के सबसे सेक्सी इंसान के खिताब का ऐलान हो गया है। इस खिताब को जीतने वाले एक्टर और डायरेक्टर का नाम है जॉन क्रॉसिंस्की। ये खिताब एक्टर को पीपल मैगजीन ने दिया है। उन्हें फेमस टीवी शो 'द ऑफिस' और एक्शन सीरीज 'जैक रायन' के लिए जाना जाता है। इस खिताब के मिलने के बाद से फैंस उन्हे बधाई दे रहे हैं।
इस खिताब के ऐलान से पहले हर किसी को लग रहा था कि टाइटल सेलेना गोमेज के कथित बॉयफ्रेंड बेनी ब्लैंको को मिलने वाला है। लेकिन जॉन के नाम ने सारा गेम पलट दिया। हालांकि क्रॉसिंस्की को इस खबर पर शुरु में यकीन नहीं हो रहा था। जैक के सोशल मीडिया पर 4 मिलियन से अधीक फॉलोअर्स हैं।
ये भी पढ़ें- Song Jae Rim Passes Away: के-ड्रामा स्टार सॉन्ग जे-रिम का हुआ निधन, संदिग्ध हालातों में घर पर मिला शव
जॉन क्रॉसिंस्की के बारे में...
जॉन क्रॉसिंस्की पहली बार 'द ऑफिस' (अमेरीकन टीवी शो) से फेमस हुए थे। शो में उनके किरदार जिम को काफी पसंद किया गया। शो का जादू इतना है कि आज भी सोशल मीडिया पर इसके क्लिप्स वायरल रहते हैं। 'ऑफिस' में उनके साथ पाम बीस्ली ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
Photo Credit- Instagram
इसके बाद एक्टर को एक्शन सीरीज 'जैक रायन' में देखा गया। सीरीज में उनके नए अवतार को देख हर कोई हैरान रह गया। इसमें उन्होंने टॉम क्लैन्सी का किरदार निभाया था। अब तक इसके 4 सीजन आ चुके हैं जिसे आइएमडीबी से 8 रेटींग मिली है।
क्या है 'जैक रायन' की कहानी?
जैक रायन एक एक्शन थ्रीलर सीरीज है जिसमें जॉन एक खूफिया एंजेसी में काम करते हैं। सीरीज के 4 सीजन में उनके जीवन में होने वाली घटनाओं को दिखाया गया है। इस शो के बाद उनकी इमेज एक्शन स्टार के रूप में बन गई है। उनके किरदार को आप 'द फैमिली मैन' के श्रीकांत तिवारी से जोड़कर समझ सकते हैं। शो को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
Photo Credit- Instagram
जॉन क्रॉसिंस्की का वर्क फ्रंट
जॉन के एक्टर होने के साथ-साथ शानदार निर्देशक भी हैं। उन्होंने 'ए क्वाइट प्लेस' की स्क्रीपटिंगन, निर्देशन और बतौर एक्टर काम किया है। 'ए क्वाइट प्लेस' के भी अब तक तीन पार्ट रिलीज किए जा चुके हैं। हाल ही में उन्होंने फिल्म 'इफ' का निर्देशन किया है। इफ में रयान रेनॉल्ड्स ने मुख्य भूमिका निभाई है। पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 2010 में एमिली ब्लंट से शादी की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।