Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sunny Deol की 'जाट' को मिल गया खलनायक, ढ़ाई किलो के हाथ से टक्कर लेगा ये एक्टर

    Updated: Mon, 10 Mar 2025 08:02 PM (IST)

    बॉलीवुड फिल्मों में सनी देओल का दमदार एक्शन अवतार देखने को मिला है। प्रशंसकों की जुबा पर उनके कुछ पॉपुलर डायलॉग भी रहते हैं। गदर और बॉर्डर जैसी पिक्चर की सफलता के बाद मेकर्स इनके अपकमिंग सीक्वल पर काम कर रहे हैं। इस साल अभिनेता की मोस्ट अवेटेड फिल्म जाट भी रिलीज होगी। अब इससे खलनायक के किरदार की झलक मेकर्स ने शेयर की है।

    Hero Image
    जाट फिल्म से सामने आया खलनायक का लुक (Photo Credit- IMDB)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री के चुनिंदा एक्टर्स की लिस्ट में सनी देओल का नाम शामिल है, जो एक्शन सीन और दमदार डायलॉग बोलने के लिए जाने जाते हैं। इन दिनों प्रशंसक उनकी अपकमिंग फिल्म जाट का इंतजार कर रहे हैं। इसमें भी वह लीड हीरो की भूमिक में नजर आएंगे। सनी देओल की मूवी में खलनायक का किरदार भी अहम माना जाता है। मेकर्स ने लोगों की एक्साइटमेंट को बढ़ाते हुए जाट के विलेन की झलक दिखा दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सनी देओल से टकराएगा ये एक्टर

    हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म को विलेन पहले ही मिल चुका था, लेकिन अब मेकर्स ने फैंस को इस दमदार खलनायक से अवगत करवाया है। इन दिनों फिल्मों में खलनायक के किरदार की भी खूब चर्चा चलती है। रणबीर कपूर की एनिमल में बॉबी देओल ने विलेन का रोल निभाया था, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।

    सनी पाजी की फिल्म में उनसे पंगा लेने का काम बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रणदीप हुड्डा करेंगे। उनका नाम पहेल ही फिल्म से जोड़कर देखा गया। खैर, अब मेकर्स ने दिखा दिया है कि फिल्म में उनका रोल कितना ज्यादा खौफनाक होने वाला है। 

    ये भी पढ़ें- 'Alia को कपड़े चेंज करने थे और क्रू मेंबर....' Imtiaz Ali ने बताया Highway की शूटिंग के दौरान क्या हुआ था?

    Photo Credit- Instagram

    जाट में रणदीप हुड्डा का होगा यह नाम 

    जाट फिल्म से रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) का फर्स्ट लुक वीडियो सामने आ गया है और इसके साथ उनके किरदार के नाम से भी पर्दा उठ गया है। इसमें रणदीप को कहते हुए सुना जा सकता है कि मुझे अपना नाम सबसे प्यारा है और इसके तुरंत बाद वह अपना नाम रणतुंगा बताते हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Randeep Hooda (@randeephooda)

    सोशल मीडिया यूजर्स और फिल्मी दुनिया से जुड़े लोग पोस्ट के कमेंट में एक्टर के किरदार की तारीफ कर रहे हैं। रणदीप हुड्डा के बारे में बता दें कि उनका नाम हर किरदार को बेहतरीन ढंग से अदा करने के लिए जाना जाता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि वह आने वाली जाट में कैसा अभिनय दिखाते हैं। 

    कब रिलीज होगी जाट फिल्म?

    रणदीप हुड्डा का लुक वीडियो शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा गया, 'बुराई का नया नाम रनतुंगा है। जाट की दुनिया से पेश है रणदीप हुड्डा का लुक, जो जाट के साथ जबरदस्त टक्कर लेने के लिए तैयार है। बता दें कि फिल्म को 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

    ये भी पढ़ें- Sunny Deol की SDGM में हुई रणदीप हुड्डा की एंट्री, बर्थडे पर मेकर्स ने किया एलान