Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jaane Jaan: क्या हॉलीवुड में एंट्री लेने वाली हैं करीना कपूर, 'जाने-जान' एक्ट्रेस का जवाब करेगा हैरान?

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish Rajendra
    Updated: Fri, 15 Sep 2023 01:19 PM (IST)

    Kareena Kapoor On Hollywood हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर का नाम इन दिनों अपकमिंग फिल्म जाने-जान को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है। करीना अपनी पहली ओटीटी फिल्म के प्रमोशन में लगीं हुई हैं। इस दौरान करीना से बॉलीवुड के बाद हॉलीवुड में एंट्री लेने को लेकर सवाल पूछा गया है जिस पर अब जाने-जान एक्ट्रेस ने बिंदास अंदाज में जवाब दिया है।

    Hero Image
    हॉलीवुड को लेकर करीना कपूर ने कही बड़ी बात (Photo Credit-Instagram)

     नई दिल्ली जेएनएन: Jaane Jaan Star Kareena Kapoor On Hollywood: साल 2000 में आई डायरेक्टर जेपी दत्ता की फिल्म 'रिफ्यूजी' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वालीं कपूर खानदान की छोटी शहजादी करीना कपूर किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौजूदा समय में करीना अपनी डेब्यू ओटीटी फिल्म 'जाने-जान' के प्रमोशन में जुटी हुईं, जिसके चलते एक्ट्रेस का नाम लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। इस बीच करीना कपूर से हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री लेने को लेकर सवाल पूछा गया है। जिस पर 'जाने-जान' अदाकारा ने खुलकर बातचीत की है।

    हॉलीवुड में डेब्यू के सवाल पर बोलीं करीना कपूर

    हिंदी सिनेमा की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेसेज के बारे में जब भी जिक्र किया जाएगा तो उसमें करीना कपूर का नाम जरूर शामिल रहेगा। अपने फिल्मी करियर के दौरान 'मुझे कुछ कहना, कभी खुशी कभी गम, हलचल, जब भी मेट, 3 इडियट्स और बजरंगी भाईजान' जैसी कई हिट फिल्में देने वालीं करीना अब ओटीटी की तरफ रुख कर गई हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Netflix India (@netflix_in)

    जल्द ही करीना कपूर की पहली ओटीटी फिल्म 'जाने-जान' रिलीज होने वाली है। इस बीच फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस से हॉलीवुड फिल्में करने को लेकर सवाल पूछा गया है। फ्री प्रेस जर्नल को दिए इंटरव्यू में करीना कपूर ने कहा है- ''मुझे अभी हॉलीवुड का रुख करने की कोई जल्दबाजी नहीं है, फिलहाल मैं अपने बाकी काम को लेकर बिजी हूं। इतना ही नहीं मेरे दो बच्चे हैं,जो अभी काफी छोटे हैं तो मां होने के नाते मुझे उनको भी समय देना पड़ता है।''

    View this post on Instagram

    A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan)

    इस तरह से करीना ने उन सभी अफवाहों का खंडन कर दिया है, जिनमें ये दावा किया जा रहा था कि वह आने वाले समय में हॉलीवुड में फिल्में करती नजर आएंगी।

    जल्द रिलीज होगी करीना की 'जाने-जान'

    डायरेक्टर सुजोय घोष की फिल्म 'जाने-जान' आने वाली 21 सितंबर को मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी। करीना कपूर के अलावा इस फिल्म में विजय वर्मा और जयदीप अहलावत जैसे कलाकार लीड रोल में मौजूद हैं।

    'जाने-जान' मूवी के बारे में जानकारी देते हुए बता दें तो ये जपानी नोवल द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स का हिंदी रूपांतरण है, जो एक मर्डर मिस्ट्री पर आधारित बताया जाता है। इतना ही नहीं ये एक ऐसी मां की कहानी है जो अपनी बेटी के लिए काफी सचेत रहती है।

    ये भी पढ़ें- Jawan Box Office Collection: नहीं थम रहा 'जवान' का तूफान, 8वें दिन शाह रुख खान की फिल्म ने भरी हुंकार