Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीना कपूर के बाद सैफ अली खान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे जयदीप अहलावत, खलनायक की भूमिका में आएंगे नजर

    Saif Ali Khan Upcoming Movies एक्टर जयदीप अहलावत का नाम इन दिनों अपकमिंग ओटीटी फिल्म जाने जान को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। इस बीच पाताल लोक वेब सीरीज कलाकार की अपकमिंग फिल्म को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है। खबर है कि जयदीप आने वाले सयम में आदिपुरुष एक्टर सैफ अली खान के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish RajendraUpdated: Thu, 14 Sep 2023 07:45 PM (IST)
    Hero Image
    सैफ अली खान के साथ दिखेंगे जयदीप अहलावत (Photo Credit-Twitter)

    नई दिल्ली जेएनएन: Saif Ali Khan-Jaideep Ahlawat Upcoming Movie: ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो की मशहूर वेब सीरीज 'पाताल लोक' की सफलता ने जयदीप अहलावत के करियर को एक नई उड़ान दी है। हिंदी सिनेमा के दमदार एक्टर का जिक्र किया जाए तो उसमें जयदीप का नाम हमेशा शामिल रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौजूदा समय में जयदीप करीना कपूर के साथ ने वाली अपनी सस्पेंस थ्रिलर ओटीटी फिल्म 'जाने जान' के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। इस बीच एक्टर की अपकमिंग फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है, जिसके चलते ये बताया जा रहा है कि जयदीप अहलावत 'विक्रम-वेधा' कलाकार सैफ अली खान के साथ काम करते नजर आएंगे।

    सैफ अली खान के साथ नजर आएंगे जयदीप अहलावत

    कुछ समय पहले ये खबर सामने आई थी कि 'पठान और वॉर' जैसी धमाकेदार फिल्में बनाने वाले फिल्ममेकर सिद्धार्थ आनंद सैफ अली खान के साथ एक ओटीटी फिल्म की तैयारी कर रहे हैं। ताजा जानकारी के अनुसार सिद्धार्थ आनंद के प्रोडक्शन हाउस मारफ्लिक्स पिक्चर्स के बैनर तले सैफ की इस फिल्म का निर्माण किया जा रहा है, जिसके डायरेक्शन की कमान रॉबी ग्रेवाल संभालते हुए नजर आएंगे।

    अब इस एक्शन फिल्म के लिए जयदीप अहलावत के नाम की भी चर्चा तेज हो गई है और बताया जा रहा है कि फिल्म निर्माता सैफ अली खान के साथ जयदीप को भी कास्ट करने की तैयारी में हैं। फिल्म में जयदीप की भूमिका एक खलनायक की होने वाली है।

    इस मामले की आधिकारिक पुष्टि सिद्धार्थ आनंद की टीम की ओर से की गई है। बता दें कि मौजूदा समय में सिद्धार्थ आनंद 'फाइटर' फिल्म की तैयारियों में लगे हुए हैं। ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर जैसे कलाकारों से सजी फिल्ममेकर की 'फाइटर' अगले साल गणतंत्र दिवस पर रिलीज होगी।

    जल्द रिलीज होगी जयदीप अहलावत की 'जाने जान'

    इसके अलावा गौर करें जयदीप अहलावत की अपकमिंग फिल्म 'जाने जान' की तरफ तो आने वाले 21 सितंबर को मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ये मूवी रिलीज की जाएगी।

    View this post on Instagram

    A post shared by Netflix India (@netflix_in)

    इस फिल्म के ट्रेलर को देखने से ये अंदाजा साफ लगाया जा सकता है कि ये एक सस्पेंस से भरपूर मर्डर मिस्ट्री होने वाली है। जयदीप अहलावत के साथ-साथ इस फिल्म में करीना कपूर और विजय वर्मा जैसे कलाकार लीड रोल में मौजूद हैं।

    ये भी पढ़ें- Jawan Worldwide Box Office Day 7: दुनियाभर में गदर काट रही शाह रुख की 'जवान', जानें एक हफ्ते की बिजनेस रिपोर्ट