शाहिद कपूर को लेकर ईशान ने कही ये इमोशनल बात, कहा भाई तो बस भाई होता है...
फिल्म धड़क 20 जुलाई को रिलीज़ हो रही है जो कि ईशान की दूसरी फिल्म है।
अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। ईशान खट्टर अपनी दूसरी फिल्म धड़क के साथ दर्शकों के सामने आने को तैयार हैं। ईशान कहते हैं कि उन्हें हमेशा से फिल्मों से प्यार रहा है और उन्होंने फिल्मों के सेट पर खूब वक्त बिताया है। शाहिद कपूर की फिल्मों के सेट पर वह हमेशा ही जाते रहते थे।
ईशान ने जागरण डॉट कॉम से बताया कि उन्होंने शाहिद की पहली फिल्म इश्क-विश्क के सेट पर काफी वक्त बिताया है। दरअसल, फिल्म के निर्देशक के बेटे से मेरी दोस्ती हो गयी थी। इसलिए कोई हमें बुलाये न बुलाये हम वहां पहुंच जाते थे। गाने के स्टेप्स हम सीख लेते थे। मैं तो फिल्म का हिस्सा हो गया था। विवाह के सेट पर काफी रहा। हैदर के सेट पर नहीं गया हूं। कमीने के सेट पर जाया करता था। फिर शाहिद जब उड़ता पंजाब कर रहे थे तो उस वक्त ईशान इस फिल्म पर असिस्टेंट के रूप में काम कर रहे थे। ईशान बताते हैं कि उड़ता पंजाब के सेट पर तो काम करते-करते उनकी तबियत खराब हो गयी थी। लेकिन वह इस बारे में किसी को बता नहीं रहे थे।अचानक शाहिद का ध्यान गया तो उन्होंने महसूस किया कि ईशान को काफी बुखार है। वह फौरन उन्हें होटल लेकर गये। फिर उनका इलाज कराया। पूरा वक्त उनके साथ दिया शूटिंग से वक्त निकाल कर। ईशान कहते हैं कि कोई उनसे जब यह पूछता है कि शाहिद स्टेप ब्रदर हैं या इधर-उधर की बातें तो उन्हें तकलीफ होती है। वह स्पष्ट कहते हैं कि शाहिद उनके भाई हैं। स्टेप, दूर के, नजदीक के ये सब बातें उन्हें न तो सुननी है और न ही वह इन बातों पर विश्वास करते हैं। वह शाहिद से बेहद प्यार करते हैं और वह कहते हैं कि उन्होंने शाहिद को देख-देख कर काफी सीखा है। ईशान कहते हैं कि शाहिद कपूर के लिए काफी मुश्किल से भरा दौर रहा। लेकिन उन्होंने हमेशा खुद को अपने बलबुते स्थापित किया है और वो भी यही करना चाहते हैं। बता दें कि ईशान माजिद मजीदी की फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड्स में काम कर चुके हैं। धड़क उनकी दूसरी फिल्म है। फिल्म शशांक खेतान ने निर्देशित की है जो कि 20 जुलाई को रिलीज़ होने जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।